पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया है. गोवावासियों के साथ ही आम जनमानस के बीच बेहद लोकप्रिय रहे पर्रिकर की आखिरी बार एक झलक देखने के लिए अंतिम यात्रा में लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा. पर्रिकर की अंतिम यात्रा कला अकादमी से मीरामार बीच तक निकाली गई. पर्रिकर का रविवार की शाम अग्नाशय कैंसर के चलते निधन हो गया था. पर्रिकर देश के रक्षा मंत्री पद पर भी रहे थे.


पीएम मोदी सहित कई बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि


बेहद विनम्र, सुलझे हुए और आम जन के नेता पर्रिकर इस छोटे से तटीय राज्य गोवा से उठकर देश के रक्षा मंत्री के पद तक पहुंचे थे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कला अकादमी में दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं जाहिर कीं. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी पर्रिकर के परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना प्रकट की.






पर्रिकर का अंतिम संस्कार जिस मीरामारा बीच पर किया गया, उसके पास ही में गोवा के प्रथम मुख्यमंत्री दयानंद बांदोडकर का स्मारक भी है.


देश पहले IITan विधायक, सादगी थी खास पहचान


मनोहर पर्रिकर देश के पहले आईआईटी के छात्र थे जो मुख्यमंत्री बने और चार बार उन्होंने गोवा की कमान संभाली. गोवा जैसे छोटे से राज्य का नेतृत्व करते हुए भी उनका व्यक्तित्व इतना महान था कि पूरा देश उन्हें याद कर रहा है. मध्यमवर्गिय परिवार में 13 दिसंबर, 1955 में जन्मे पर्रिकर ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक के रूप में करियर शुरू  किया. यहां तक कि आईआईटी बंबई से स्नातक करने के बाद भी वह संघ से जुड़े रहे. सक्रिय राजनीति में पर्रिकर का पदार्पण 1994 में पणजी सीट से बीजेपी टिकट पर चुनाव जीतने के साथ हुआ. वह 2014 से 2017 तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कैबिनेट में रक्षा मंत्री रहे.


यह भी पढ़ें-


मोदी की ‘चौकीदार मुहिम’ पर प्रियंका का हमला, कहा- ‘राहुल ठीक कहते हैं अमीरों का होता है चौकीदार’

यूपी में 7 सीटें छोड़ने पर मायावती के बाद अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधा

जस्टिस पिनाकी घोष हो सकते हैं पहले लोकपाल, जयललिता से लेकर आडवाणी तक पर सुनाए फैसले

बीजेपी विधायक ने कहा- प्रमोद सावंत या विश्वजीत राणे होंगे गोवा के मुख्यमंत्री


वीडियो देखें-