Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडिया कार्यक्रम ‘मन की बात’ में संजय राणा नाम के शख्स का जिक्र किया जो छोले भटूरे बेचते हैं. लेकिन संजय राणा ने छोले भटूरे बेचते हुए समाज में एक संदेश देने का भी काम कर रहे हैं. यही वजह है कि आज पीएम मोदी ने मन की बात में उनका जिक्र किया. दरअसल, संजय कोरोना वैक्सीन लगवा चुके लोगों को मुफ्त में अपने हाथों की बनी लजीज छोले भटूरे खिलाते हैं.
मन की बात में पीएम मोदी ने कहा, “चंडीगढ़ के सेक्टर 29 में संजय राणा जी फूड स्टॉल चलाते हैं और साइकिल पर 'छोले भटूरे' बेचते हैं. उनके स्वादिष्ट 'छोले भटूरे' को मुफ्त में खाने के लिए, आपको दिखाना होगा कि आपने उसी दिन (COVID-19) का टीका लिया है.”
यानी किसी ने वैक्सीन ली है और वह उसी दिन संजय राणा के पास पहुंचता है तो वह मुफ्त में छोले भटूरे का आनंद ले सकता है. पीएम मोदी द्वारा अपना जिक्र सुनकर संजय राणा ने उनका धन्यवाद किया है और बताया कि ये विचार उन्हें कहां से आया.
मेरी बेटी ने दिया ये आइडिया- संजय राणा
चंडीगढ़ निवासी संजय राणा ने बताया कि इस काम के लिए उनकी बेटी ने उन्हें सलाह दी. इसके बाद करीब दो महीनों से वे ऐसा कर रहे हैं. संजय बताते हैं, “मेरी बेटी ने सुझाव दिया कि मुझे उन लोगों को छोले भटूरे मुफ्त में देने चाहिए जो कोविड वैक्सीन लेते हैं. इसलिए मैंने इसे लगभग 2 महीने पहले शुरू किया था. मैं एक दिन में ऐसे 25 से ज्यादा लोगों को खाना खिलाता हूं. मेरा नाम (आज के मन की बात में) उल्लेख करने के लिए मैं मोदी जी को धन्यवाद देता हूं.”
Pegasus: शिवसेना नेता संजय राउत ने पूछा, पेगासस पर 4.8 करोड़ डॉलर का खर्चा किसकी जेब से हुआ