नई दिल्ली: पाक अधिकारियों के साथ कांग्रेस के निलंबित नेता मणिशंकर अय्यर के घर मीटिंग के आरोप पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जवाब दिया है. मनमोहन सिंह ने बयान जारी कर कहा, "प्रधानमंत्री मोदी को गुजरात में हार का डर सता रहा है, इसलिए राजनीतिक लाभ के लिए ऐसे आरोप लगा रहे हैं. मैं ऐसे आरोपों से दुखी और व्यथित हूं.


कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है आतंकवाद से लड़ने का- मनमोहन सिंह
मनमोहन सिंह ने अपने बयान में लिखा, ''संवैधानिक पद पर बैठे मोदी गलत परंपराएं शुरू कर रहे हैं. वो पूर्व पीएम और सेनाध्यक्ष की छवि धूमिल कर रहे हैं. कांग्रेस को किसी पार्टी या प्रधानमंत्री से राष्ट्रवाद नहीं सीखना. आतंकवाद से लड़ने का कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है."


देश से माफी मांगे मोदी- मनमोहन सिंह
उन्होंने आगे कहा, ''मैं याद दिलाना चाहता हूं कि मोदी ऊधमपुर और गुरदासपुर हमले के बाद बिना न्योते के पाकिस्तान गए थे. मुझे उम्मीद है कि मोदी पीएम होने के नाते परिपक्वता दिखाते हुए देश से माफी मांगेंगे.''


मनमोहन सिहं ने अपने बयान के साथ एक लिस्ट भी जारी की. इस लिस्ट में उन लोगों के नाम हैं जो मणिशंकर अय्यर के घर हुए बैठक में शामिल हुए थे.


कांग्रेस ने पहले आरोपों को निराधार बताया था
कांग्रेस ने कल प्रधानमंत्री के आरोपों को निराधार बताया था. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "देश के उच्च पद पर होते हुए मोदी जी निराधार आरोप लगा रहे हैं. मोदी जी चिंतित हैं, उदास हैं, गुस्सा हैं. इस तरह के आरोप में कोई सच्चाई नहीं है. ऐसे बयान प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देते.''


प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा था?
कल गुजरात में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस नेताओं पर पाकिस्तान के साथ मिलकर गुजरात में अहमद पटेल को सीएम बनाने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा, ''कल टीवी पर, अखबार में एक जबरदस्त चर्चा थी और चर्चा इस बात की थी कि मणिशंकर के घर पर पाकिस्तान के उच्चायुक्त, पाकिस्तान के एक पूर्व विदेश मंत्री, भारत के भूतपूर्व उपराष्ट्रपति और भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मणिशंकर के घर पर मीटिंग हुई. ये मीटिंग तीन घंटे तक चली और दूसरे दिन मणिशंकर ने मोदी को नीच कहा. ये एक गंभीर मामला है कि पाकिस्तान के लोगों के साथ गुप्त मीटिंग करने का कारण क्या है ?''


प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ''पाकिस्तान सेना के भूतपूर्व डायरेक्टर जनरल अशरद रफीक, कहते हैं कि गुजरात में अहमद पटेल को मुख्यमंत्री बनाने के लिए सपोर्ट करना चाहिए.''


पूर्व सेनाध्यक्ष का खुलासा- ‘सिर्फ भारत-पाक रिश्तों पर हुई थी बातचीत'
मणिशंकर अय्यर के घर हुए बैठक के बाद हुए विवाद पर बैठक में शामिल हुए पूर्व सेनाध्यक्ष दीपक कपूर ने बड़ा खुलासा किया है. दीपक कपूर ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा है, ‘’मैं उस बैठक में मौजूद था. बैठक में सिर्फ भारत और पाकिस्तान के रिश्तों पर बातचीत हुई थी और किसी मुद्दे पर नहीं.’’


विवाद में कूदा पाकिस्तान, कहा- हमें ना घसीटें
इस विवाद में पाकिस्तान का विदेश मंत्रालय भी कूद पड़ा है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि चुनावी बहस में भारत पाकिस्तान को घसीटना बंद करे. अपनी ताकत पर चुनाव जीतें. आधारहीन और मनगढ़ंत साजिश की गैर जिम्मेदाराना बात न करें.


रविशंकर प्रसाद का कांग्रेस को जवाब- हमें नसीहत न दे पाक
पाकिस्तान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, ''पाकिस्‍तान हमें हिंदुस्‍तान के लोकतंत्र के बारे में बिल्‍कुल नसीहत ना दें. औऱ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में तो बिल्‍कुल नहीं.’’ उन्होंने कहा है, ‘’हमें देश के लोकतंत्र पर गर्व है. देश में कौन जीतेगा, ये भारत की जनता तय करेगी.’’