संसद के मॉनसून सत्र के छठे दिन सोमवार (28 जुलाई) को ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरू हुई. कांग्रेस ने शशि थरूर और चंडीगढ़ से सांसद मनीष तिवारी को पार्टी की ओर से बोलने का मौका नहीं दिया. इस मुद्दे को लेकर मनीष तिवारी ने अपनी पार्टी को टारगेट किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसके बाद राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज हो गई.

'द इंडियन एक्सप्रेस' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस के एक सांसद ने कहा कि पार्टी जानबूझकर नए सांसदों को बोलने का मौका दिया. उसका कहना है कि थरूर और मनीष तिवारी जैसे नेता सरकार के समर्थन में बोल चुके हैं. पार्टी चाहती है कि सरकार की संसद में खूब आलोचना हो और विपक्ष की आवाज को मजबूत किया जाए. कांग्रेस ने इसी वजह से ऐसे नेताओं को बोलने के चुना, जो कि पार्टी लाइन के साथ रहें.

तिवारी ने सोशल मीडिया पोस्ट में क्या लिखा

मनीष तिवारी ने एक्स पर पोस्ट शेयर करके कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने देश हित की बात करते हुए लिखा, ''है प्रीत जहां की रीत सदा. मैं गीत वहां के गाता हूं. भारत का रहने वाला हूं, भारत की बात सुनाता हूं.''

कांग्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए पार्टी की ओर से छह नामों का ऐलान किया था. इसमें प्रियंका गांधी, गौरव गोगोई, दीपेंद्र हुड्डा, प्रमीति एस शिंदे, सप्तगिरि उलाका और बिजेंद्र एस ओला को शामिल किया गया था, लेकिन थरूर और मनीष को इस लिस्ट में जगह नहीं दी गई. थरूर से इस मसले पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''मौन व्रत.'' थरूर बस इतना ही बोले और आगे बढ़ गए.