नई दिल्लीः दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत करते हुए कहा कि दिल्ली में अभी कोरोना वायरस का कम्यूनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ है. दिल्ली में 239 कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले हैं. उनमें से 182 मामले निजामुद्दीन के मरकज से जुड़े हुए हैं और हमारी पूरी कोशिश है कि ये आगे न बढ़ पाए.
दिल्ली सरकार की है कोशिश
निजामुद्दीन के तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए 2300 लोगों को ऑपरेशन चलाकर निकाला गया और इन सभी की टेस्टिंग हो रही है. इन्हें क्वॉरन्टीन में रखा है और सरकार की पूरी कोशिश है कि इनमें अगर कोई पॉजिटिव पाए जाते हैं तो इनसे ये वायरस किसी और में न फैल सके. सरकार इसके लिए भी तैयार है कि अगर 2300 के 2300 लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाते हैं तो 2301 वां मामला सामने न आ पाए.
निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात के मरकज में शामिल हुए लोगों से और लोगों को संक्रमण हुआ है या नहीं, इसको लेकर भी दिल्ली सरकार पूरी तरह जांच कर रही है. इलाके को पहले ही सेनिटाइज कर लिया गया है और दिल्ली में कितने लोगों को इस संक्रमण का खतरा है वो पता लगाने के लिए जांच और कार्रवाई की जा रही है.
पर्याप्त मात्रा में हैं टेस्टिंग किट
मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में पहले टेस्टिंग किट की जो कमी थी वो अब नहीं है और पर्याप्त मात्रा में टेस्टिंग किट यहां उपलब्ध हैं. ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच करनी पड़े तो इसके लिए टेस्टिंग किट की कमी नहीं होने दी जाएगी.
मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में अगर कोरोना वायरस के 100 पेशेंट रोजाना भी जुड़ते हैं तो हमारी तैयारी पूरी है. इसके अलावा ईश्वर न करे कि ऐसा हो लेकिन अगर 500 पेशेंट भी रोजाना बढ़ते हैं तो दिल्ली सरकार इसके लिए तैयार है. इसके अलावा अगर 1000 पेशेंट रोजाना बढ़ते हैं तो भी इस स्थिति में क्या किया जाए इसके लिए दिल्ली सरकार तमाम तरह की कोशिशें कर रही हैं.
निजी हॉस्पिटल्स भी पूरी तरह तैयार
निजी हॉस्पिटल्स को भी इस महामारी ले लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार कर लिया गया है. उनके पास कितने वेंटिलिटर्स हैं, कितने आईसीयू, कितना स्टाफ है इन सबकी जानकारी दिल्ली सरकार के पास है और सभी तरह के अस्पतालों को इसके लिए तैयार कर लिया गया है. डॉ सरीन की अगुवाई में एक कोरोना वायरस के खिलाफ एक टीम बनाई है और वो सभी तरह के इंतजामों की समीक्षा कर रही है.
केंद्र और राज्य सरकारों के सामूहिक प्रयास
सभी राज्य सरकारों ने केंद्र सरकार को भरोसा दिलाया है कि वो सभी मिलकर इस संकट के खिलाफ काम कर रहे हैं और इस समय ये सवाल ही नहीं उठता है कि केंद्र सरकार का पूरा सपोर्ट मिल रहा है या नहीं. कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों के सीएम के साथ जो बैठक की उसमें भी यही कहा गया है कि राज्य सरकारों को केंद्र सरकार का पूरा सपोर्ट है.
मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर पर बोले
मोहल्ला क्लीनिक के जो डॉक्टर कोविड-19 से संक्रमित पाए गए और जिनकी पत्नी भी इसकी चपेट में आई हैं उनका इलाज चल रहा है. कोरोना वायरस के कारण डॉक्टर्स आम मरीजों को इलाज करने से मना तो नहीं कर सकते हैं. आम लोग जिनकी टेस्टिंग नहीं हो पाई है वो भी इलाज के लिए आते हैं और अगर उन्हों कोरोना है तो डॉक्टर के भी संक्रमित होने का खतरा होता है और इस मामले में ऐसा ही हुआ.
ये भी पढ़ें Coronavirus Full Updates: देश में कोरोना के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2639 हुई, आज 94 नए मामले आए