Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर AAP की नुक्कड़ सभाएं लगातार जारी है. मनीष सिसोदिया ने गुरुवार (24 नवंबर) को आदर्श नगर वार्ड में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. इस दौरान मनीष ने बीजेपी पर निगम में बड़े भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और कहा कि कूड़ा और भ्रष्टाचार अगर खत्म करना है तो इस बार निगम में बदलाव जरूरी है.
जिस आदर्श नगर वार्ड में गुरुवार (24 नवंबर) को मनीष सिसोदिया वोट मांगने पंहुचे थे, वहां से AAP ने मुकेश गोयल को उम्मीदवार बनाया है. मुकेश गोयल आदर्श नगर वार्ड से कांग्रेस की टिकट पर पिछले 5 बार से लगातार पार्षद का चुनाव जीतते आये हैं, लेकिन इस बार उन्होंने AAP का दामन थाम लिया और अब AAP के उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में हैं.
मुकेश गोयल का बीजेपी ने स्टिंग जारी किया थाहाल फिलहाल में मुकेश गोयल इसलिए चर्चाओं में आये, क्योंकि बीजेपी ने उनका एक स्टिंग जारी कर दिया, जिसमें वो नगर निगम के एक इंजीनियर से पैसे की मांग कर रहे थे. हालांकि इस पर AAP और मुकेश गोयल ने खुद भी इस वीडियो को फर्जी करार देते हुए कहा था कि, 'वो इस झूठे स्टिंग के लिये बीजेपी नेताओं पर मानहानि का केस फाइल करेंगे.' जब मनीष सिसोदिया मुकेश गोयल के लिये प्रचार करने पहुंचे तो मुकेश गोयल ने कहा, 'अगर वो चुनाव जीतकर आते हैं तो वो अगले 3 से 4 महीने के अंदर अपने वार्ड की सारी गंदगी साफ कर देंगे.'
इस दौरान मुकेश गोयल ने उनके खिलाफ जारी किये गये स्टिंग पर कहा, इस तरह के फर्जी स्टिंग बीजेपी रोज जारी करती है, लेकिन उसका कोई फायदा नहीं होने वाला है. भ्रष्टाचार को लेकर भी मुकेश गोयल ने बड़ा दावा करते हुए कहा, अगर उनकी पार्टी चुनाव जीतकर आती है तो नगर निगम में फैले भ्रष्टाचार को वो पूरा खत्म कर देंगे".
कूड़े के मुद्दे पर बीजेपी को घेराइस दौरान मनीष सिसोदिया ने भी एक बार फिर कूड़े के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा. मनीष सिसोदिया ने कहा, "चारों तरफ माहौल देख लो. हर तरफ़ कूड़ा ही कूड़ा नजर आता है. इस बार लोग बदलाव चाहते हैं." मनीष ने कहा, "नगर निगम में रहते हुए बीजेपी की पहली जिम्मेदारी थी कूड़े के पहाड़ साफ करना और गंदगी को हटाना, जो उन्होंने नहीं निभाई. अब लोगों को ऐसी सरकार चाहिए जो कूड़े को साफ करने की अपनी पहली जिम्मेदारी को बखूबी निभाया." वहीं सत्येन्द्र जैन को लेकर लगातार बीजेपी के आरोप पर बोलते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा, "बीजेपी के पास इस बात का कोई जवाब नहीं है कूड़े के मुद्दे पर उन्होंने क्या किया. पहले इसका जवाब उनको देना चाहिए फिर किसी पर सवाल उठाने चाहिए".