नई दिल्ली: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को केंद्र से अनुरोध किया कि वह राष्ट्रीय राजधानी में 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति कायम रखे. उन्होंने दावा किया कि गत दो दिनों में दिल्ली को दी जा रही ऑक्सीजन आपूर्ति में कमी आई है. सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली को इस समय 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत है. दिल्ली को पहली बार पांच मई को 730 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई. वह इसके लिए केंद्र को धन्यवाद देते हैं.


डिप्टी सीएम ने कहा, 'हालांकि, छह मई को आपूर्ति में कमी आई और यह 577 मीट्रिक टन रही जबकि सात मई को इसमें और कमी आई और यह 487 मीट्रिक टन रह गई. 700 मीट्रिक टन से कम आपूर्ति होने पर हमारे के लिए अस्पतालों की जरूरत को पूरा करना मुश्किल है.' उन्होंने उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार दिल्ली सरकार से सहयोग करेगी और कोविड-19 संकट को देखते हुए रोजाना 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करेगी.


17,364 नए मामले
पिछले 24 घंटों में राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 17,364 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान शहर में 332 मरीजों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक इतने ही वक्त में 20,160 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. इन नए मामलों के साथ दिल्ली में अब कोरोना संक्रमण के कुल मामले 13 लाख 10 हजार 231 हो गए हैं.


इसके अलावा मौत का कुल आंकड़ा 19,071 तक जा पहुंचा है. दिल्ली में अब तक 12 लाख 3 हजार 253 मरीज ठीक हो चुके हैं. आज दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट यानी संक्रमण की दर 23.34 फीसदी है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 74384 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए हैं, जिनमें 62921 टेस्ट आरटीपीसीआर/सीबीनैट के जरिए हुए हैं.


यह भी पढ़ें: CM केजरीवाल बोले- दिल्ली के पास बची है 5-6 दिन की वैक्सीन, 18 साल से कम वालों के लिए भी जल्द हो टीकों का इंतजाम