Manipur News: मणिपुर मई 2023 से जातीय हिंसा की आग में झुलस रहा है. इस दौरान वहां कई लोग विस्थापित होकर राहत शिविर में रहने को मजबूर हैं. इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने बताया कि राहत शिविर में जिंदगी गुजार रहे लोगों को 1000 रुपये की सहायता राशि दी गई. सीएम ने एक्स पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी.

राहत शिविर में रह रहे लोगों को दी गई राशि

सीएम एन बीरेन सिंह एक्स पर कहा, "राहत शिविरों में रहने वाले सभी विस्थापित व्यक्तियों को मंगलवार (24 अक्टूबर, 2023) को डीसी के माध्यम से 1000 रुपये प्रति व्यक्ति की सहायता राशि दी गई. इन लोगों को यह सहायता राशि इसलिए दी गई, ताकि सर्दियों का मौसम शुरू होते ही सभी विस्थापित लोग ठंड के कपड़े और निजी सामान खरीद सकें."

राहत शिविरों में रह रहे हैं 61,387 लोग

सीएम ने एक्स के माध्यम से जानकारी दी कि डीसी को कुल 6.138 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं, जिसका उपयोग राहत शिविर में रह रहे लोगों के लिए करना है. वर्तमान में मणिपुर में राहत शिविरों में कुल 61,387 लोग रह रहे हैं, जिनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए ये राशि दी गई है.

सीएम एन बीरेन सिंह के अनुसार राज्य सरकार हिंसा से प्रभावित सभी लोगों को सहायता प्रदान करेगी, चाहे वे किसी भी समुदाय से ताल्लुक रखते हों.

सीएम ने की थी जल्द शांति लौटने की बात

बीते दिनों सीएम एन बीरेन सिंह ने अपने इंफाल दौरे पर राज्य में जल्द शांति बहाल करने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि राज्य में एक बार फिर जल्द ही शांति लौटेगी और स्थिति सामान्य होगी.

मणिपुर में 3 मई को मैतेई और कुकी समुदाय के बीच जातीय हिंसा भड़की थी, जिसके बाद राज्य में कई जगहों पर दंगे हुए. इसे लेकर पूरे देश में जमकर राजनीति हो रही है. कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साध रही है. 

ये भी पढ़ें: Nallur Kandaswamy Temple: जब पीएम मोदी को श्रीलंका के मुरुगन मंदिर में नहीं मिली थी एंट्री, पढ़िए वो दिलचस्प किस्सा जब मंदिर के प्रमुख को करनी पड़ी अगवानी