Manipur Police-Assam Rifles Standoff: मणिपुर पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज करके असम राइफल्स पर पिछले सप्ताह दो समूहों के बीच विवाद के बाद उनके वाहन को रोकने का आरोप लगाया है. रक्षा सूत्रों ने हालांकि प्राथमिकी को न्याय का मखौल बताया और कहा कि असम राइफल्स कुकी और मैतेई क्षेत्रों के बीच बफर जोन की शुचिता सुनिश्चित करने के लिए कमान मुख्यालय के आदेश को अंजाम दे रही थी.


मणिपुर पुलिस ने पांच अगस्त को असम राइफल्स के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की थी जिसमें पुलिस ने आरोप लगाया था कि असम राइफल्स ने बिष्णुपुर जिले में क्वाक्टा गोथोल रोड पर पुलिस वाहनों को रोका. प्राथमिकी में दावा किया गया है कि असम राइफल्स ने उसके कर्मियों को तब आगे बढ़ने से रोक दिया जब राज्य पुलिस क्वाक्टा से लगे फोलजांग रोड पर कुकी उग्रवादियों की तलाश में हथियार अधिनियम मामले में तलाशी अभियान चलाने के लिए आगे बढ़ रही थी.


सेना बोली- 'हम सिर्फ आदेशों का पालन कर रहे थे'
पुलिस ने दावा किया कि उसके कर्मियों को 9 असम राइफल्स ने अपने 'कैस्पर' वाहन से सड़क अवरुद्ध करके उन्हें रोक दिया. रक्षा सूत्रों ने प्रतिक्रिया जताते हुए कहा, असम राइफल्स कुकी और मेइती क्षेत्रों के बीच ‘बफर जोन’ की शुचिता सुनिश्चित करने के लिए कमान मुख्यालय द्वारा सौंपे गए कार्य को अंजाम दे रहा था. इंफाल सचिवालय के सूत्रों ने कहा कि सेना इस मुद्दे को राज्य सरकार के साथ उच्च स्तर पर मजबूती से उठा रही है.


बीजेपी बोली-असम राइफल्स को कहीं और तैनात करें
बीजेपी की मणिपुर इकाई ने राज्य में तैनात असम राइफल्स को जनता के हित को ध्यान में रखते हुए हटाकर किसी अन्य अर्धसैनिक बल की तैनाती करने और यहां जारी जातीय अशांति का जल्द सौहार्दपूर्ण समाधान निकालने के लिए हस्तक्षेप करने का पीएम मोदी से अनुरोध किया. 


पार्टी ने कहा, तीन मई को हिंसा के पहले दिन से ही असम राइफल्स राज्य में शांति बहाल करने के लिए तटस्थता बनाए रखने में विफल रहा है. पार्टी इकाई ने कहा, राज्य में बेहद नाजुक हालात और संवेदनशील जातीय अशांति में पक्षपातपूर्ण भूमिका निभाने के लिए असम राइफल्स के प्रति जनता का आक्रोश और विरोध लगातार देखा जा रहा है. लोगों ने असम राइफल्स पर हालात से निपटने में पक्षपातपूर्ण भूमिका निभाने का आरोप लगाया है.


No Confidence Motion: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष के वार पर अमित शाह आज करेंगे पलटवार, पहले दिन क्या कुछ रहा खास?