BJP Minority President in Manipur : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अल्पसंख्यक मोर्चा की मणिपुर इकाई के अध्यक्ष असकर अली के घर को एक भीड़ ने आग लगा दी. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना रविवार (6 अप्रैल) की रात में थौबल जिले के लिलोंग इलाके में घटी. इसके पीछे का कारण यह बताया गया कि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष असकर अली ने कथित तौर पर वक्फ संशोधन अधिनियम का समर्थन किया था. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि असकर अली ने शनिवार (5 अप्रैल) को सोशल मीडिया पर इस वक्फ संशोधन अधिनियम के प्रति अपना समर्थन जताया था.
वक्फ संशोधन अधिनियम का समर्थन करने से भड़क गए थे लोग
अधिकारियों ने बताया कि रविवार (6 अप्रैल) की रात करीब नौ बजे गुस्साई भीड़ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मणिपुर इकाई के अध्यक्ष असकर अली के आवास के बाहर इकट्ठा हो गई. इसके बाद गुस्साई भीड़ ने असकर अली के आवास पर तोड़फोड़ मचाना शुरू कर दिया और बाद में उनके घर को आग के हवाले कर दिया.
घटना के बाद असकर अली ने किया पोस्ट
आवास पर तोड़फोड़ और आगजनी की घटना के बाद असकर अली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया. अपने वीडियो पोस्ट में असकर अली ने वक्फ संशोधन अधिनियम को समर्थन करने वाले शनिवार (5 अप्रैल) को दिए अपने पिछले बयान के लिए माफी मांगी. इतना ही नहीं. लोगों का गुस्सा देखते हुए उन्होंने इस कानून के प्रति विरोध भी जताया.
वक्फ कानून के खिलाफ लिलोंग में निकाली गई थी रैली
इससे पहले दिन में वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ मणिपुर के इंफाल घाटी के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुए. इस दौरान एक विशाल रैली का भी आयोजन किया गया, जिसमें 5 हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया था. लोगों की विशाल रैली के कारण मणिपुर के लिलोंग में राष्ट्रीय राजमार्ग-102 पर यातायात बाधित हो गया.