मणिपुर के चंदेल जिले में सुरक्षाबलों और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान 10 उग्रवादी मारे गए. असम राइफल्स की एक घातक यूनिट ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. सेना की पूर्वी कमान ने सोशल मीडिया के जरिए ऑपरेशन को लेकर जानकारी शेयर की है. उग्रवादियों के खिलाफ अभी भी अभियान चल रहा है और कई जगह पर सर्च ऑपरेशन भी चल रहा है.   

अधिकारियों ने मणिपुर में हुई मुठभेड़ को लेकर कहा है कि यह अभियान अब भी जारी है. सेना की पूर्वी कमान ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर की है. इसमें कहा, ‘‘भारत-म्यांमा सीमा के करीब चंदेल जिले में न्यू समताल गांव के पास सशस्त्र उग्रवादियों की आवाजाही की खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए, असम राइफल्स इकाई ने 14 मई को एक अभियान शुरू किया.’’

उसने कहा कि अभियान के दौरान, संदिग्ध उग्रवादियों द्वारा सैनिकों पर गोलीबारी की गई, जिस पर जवाबी कार्रवाई में 10 उग्रवादी मारे गए. इस अभियान में बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं.

जम्मू कश्मीर के त्राल में भी सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़

सुरक्षाबलों की जम्मू कश्मीर में भी मुठभेड़ हुई है. त्राल में चल रहे एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया है और अभी भी दो के छिपे होने की खबर है. सेना के साथ-साथ जम्मू कश्मीर पुलिस भी इस ऑपरेशन में शामिल है. मंगलवार को भी सेना की मुठभेड़ हुई थी. राष्ट्रीय राइफल्स ने तीन आतंकियों को मार गिराया था. भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने आक्रामक रुख अपनाया. उसने कई जगह पर हमले की कोशिश की, लेकिन उसे नाकामी ही हाथ लगी. अब वह फिर से आतंकवाद का सहारा ले रहा है.

इनपुट - पीटीआई

यह भी पढ़ें : Operation Sindoor: जम्मू कश्मीर के त्राल में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को घेरा