नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के हस्तक्षेप के बाद टोरंटो में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने पीआईओ कार्ड से सबंधित कठिनाइयों को दूर करने में एक भारतीय व्यक्ति की बुधवार को मदद की. अरण जनार्दन ने ट्विटर पर सुषमा स्वराज को यह बताते हुये मदद मांगी थी कि उनकी मां को स्ट्रोक आया है और उन्हें बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इसके बाद स्वराज ने वाणिज्य दूतावास को अरण जनार्दन की मदद करने का निर्देश दिया था. स्वराज ने ट्वीट किया, ‘‘मुझे यह जानकार बहुत दुख हुआ कि आपकी मां को स्ट्रोक आया हैं. मैंने इसका हल करने के सीजी को निर्देश दिया है.’’