नई दिल्ली: सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर जम्मू में स्पेशल ऑपरेशन्स ग्रुप ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के लिए जासूसी कर रहे पंकज शर्मा नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. चौंकाने वाली बात यह है कि ये शख्स ऐसा पिछले कई सालों से कर रहा था.

बेहद संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान को मुहैया कराई थीं

खतरे कि बात ये है कि पाकिस्तान के लिए काम कर रहे इस जासूस ने जम्मू, सांबा और कठुआ में मौजूद सुरक्षा के लिहाज़ से बेहद संवेदनशील जगहों की तस्वीरें और वीडियो तक पाकिस्तान को मुहैया कराई थीं. पूछताछ में इस शख्स ने ये भी स्वीकार है कि इसने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को सरहद के करीब बने संवेदनशील पुलों तक की तस्वीरें और विडियो भी पहुंचाई थी. पंकज शर्मा नाम का ये जासूस सांबा के तरोर नामक जगह का रहने वाला है और इसे पुलिस को सौंपा जा चुका है. अब इस जासूस के खिलाफ उचित धाराओं मे मामला दर्ज कर लिया गया है.