जोधपुर: एयर इंडिया की फ्लाइट से चार पुलिसकर्मियों द्वारा मुंबई से जोधपुर ले जाए जा रहे एक शख्स ने क्रू से झूठ बोलकर एयरलाइंस के कर्मियों और यात्रियों को सकते में डाल दिया. उसने कहा कि चारों उसका किडनैप कर ले जा रहे हैं. डीसीपी (पूर्व) अमनदीप सिंह ने बताया कि सोमवार को यहां फ्लाइट एआई 645 (मुम्बई-जोधपुर) के उतरने के बाद पुलिस ने दिनेश सुथार नामक इस व्यक्ति और उसके साथ चल रहे चार दूसरे लोगों को हिरासत में ले लिया. उसे लेकर आ रहे चारों पुलिस वाले कर्नाटक पुलिस के कर्मी निकले.
अमनदीप सिंह के अनुसार पूछताछ के दौरान सुथार ने पुलिस को बताया कि उसने मैसुरु में एक लापता बच्चे के परिवार के सदस्यों से संपर्क किया. उनकी तरफ से घोषित ईनाम हड़पने के लिए उसने उनसे झूठ बोल दिया कि वह (उनका गुमशुदा बच्चा) जोधपुर में एक तांत्रिक के पास है. अधिकारी ने कहा, ‘‘उसने उन्हें बताया कि वह उन्हें जोधपुर ले जा सकता है, उसके बाद लड़के के परिवार के दो सदस्य मैसुरु पुलिस के चार पुलिसकर्मियों को लेकर उसके साथ जोधपुर के लिए रवाना हो गए.’’
डीसीपी के मुताबिक रास्ते में सुथार डर गया और उसने क्रू दल और यात्रियों को यह मनगढंत कहानी सुना दी कि उसके साथ चल रहे लोगों ने उसे अगवा कर लिया है. क्रू ने हवाई अड्डा प्रशासन और एयरपोर्ट ऑफिस को सूचना दी. अधिकारी ने कहा, ‘‘जोधपुर हवाई अड्डे पर उतरने के तुरंत बाद हमने उड़ान को अपने कब्जे में ले लिया और सभी पांचों लोगों को हिरासत में ले लिया.’’
अमनदीप सिंह ने कहा, ‘‘हमने सुथार को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी चार पुलिसकर्मियों को रिहा कर दिया.’’ उन्होंने कहा कि भाषा को लेकर कुछ संशय पैदा हो रहा है क्योंकि पुलिसकर्मी कर्नाटक के हैं. इस बीच, दूसरे यात्रियों को करीब दो घंटे तक विमान से उतरने नहीं दिया गया जिससे उन्हें परेशानी हुई. एयर इंडिया के अधिकारी ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की पुलिस जांच चल रही है.