नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर हैरान कर देने वाला एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स किंग कोबरा को नहलाता हुआ दिखाई दे रहा है. शख्स कोबरा पर बाल्टी से पानी डालता है और कोबरा बड़े मजे से नहाने का आनंद लेता नजर आ रहा है. हैरानी की बात ये है कि नहलाने के दौरान कोबरा ने उस शख्स पर किसी तरह का हमला नहीं किया.
इस वायरल वीडियो में शख्स कोबरा को नहलाते हुए उसके सिर पर हाथ फेरता नजर आ रहा है. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर बताया कि ये शख्स केरल का रहने वाला वावा सुरेश है जो कि एक ट्रेंड स्नेक एक्सपर्ट है.
इस वीडियो को सुशांता नंदा नाम के ट्विटर यूजर ने शेयर किया. शेयर होते ही ये वीडियो जमकर वायरल हो गया. वीडियो को शेयर करते हुए सुशांता ने वॉर्निंग भी दी कि कोई ऐसे ना करे ये खतरनाक हो सकता है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. साथ ही इस वीडियो को अब तक करीब सात हजार लोग लाइक कर चुके हैं. इसके अलावा दो हजार से ज्यादा लोग इस पर कमेंट कर अपनी राय दे चुके हैं.
ये भी पढ़ें
तेलंगाना: कुएं से 9 शव मिलने के मामले में सनसनीखेज खुलासा, एक ही शख्स ने की थी सबकी हत्या WHO ने मलेरिया की दवा हाइड्रॉक्सी क्लोरोक्वीन के इस्तेमाल पर लगाई रोक, कहा- इसका कोरोना में इस्तेमाल न हो