सोशल मीडिया पर आज दिल्ली मेट्रो का बोलबाला रहा. सुबह से ही लोग इसके बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन दिल्ली मेट्रो अपनी सेवा को लेकर चर्चा में नहीं है, बल्कि बॉलीवुड स्टाइल में दिए अपने एक जवाब को लेकर सुर्खियों में है. दरअसल, दिल्ली में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते पिछले एक महीने से बंद पड़ी मेट्रो सेवा एक बार फिर शुरू हो गई है. इस बीच एक शख्स ने ट्विटर पर दिल्ली मेट्रो से ऐसा सवाल किया, जिसका जवाब DMRC ने उसे बॉलीवुड स्टाइल में दिया. जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

शख्स ने ट्विटर के जरिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से सवाल पूछा, ‘Weekend पे मेट्रो चालू रहेगी या बंद?? कृपया ज़रूर बताये, GF से मिलना है. नहीं मिला तो Break-up पक्का हो जाएगा.' शख्स ने अपने सवाल में डीएमआरसी (DMRC) को टैग किया और उससे जवाब देने की गुज़ारिश की. 

फिर क्या था. जब दिल्ली मेट्रो की इस शख्स के ट्वीट पर नज़र पड़ी, तो उसने ना सिर्फ उस शख्स को जानकारी दी, बल्कि बॉलीवुड स्टाइल में उसका जवाब भी दिया. दिल्ली मेट्रो ने अभिनेता अमरीश पुरी के GIF का इस्तेमाल करते हुए 'दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे' फिल्म की स्टाइल में कहा, 'मैट्रो चालू है मेरे दोस्त, जा जी ले अपनी जिंदगी.' दिल्ली मेट्रो का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.