भोपालः मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इंसान की हैवानियत की हद दिखाने वाले शख्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. भोपाल में युवक ने सड़क के एक आवारा कुत्ते को तालाब में फेंक दिया था और इसका वीडियो बनवाया था. ये वायरल वीडियो सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग इसकी भर्त्सना कर रहे थे और उस युवक को सख्त से सख्त सजा दिलवाने की मांग कर रहे थे.

पुलिस कर रही थी शख्स की तलाश पुलिस सलमान नाम के इस शख्स की तलाश कर रही थी और उसे हिरासत में लेने के बाद जानकारी दी गई कि उसने ही कुत्ते को तालाब में फेंका था. हालांकि अच्छी बात ये है कि वो बेजुबान सही-सलामत है लेकिन इससे उस शख्स के गुनाह को कम करके नहीं देखा जा सकता.

क्रूरता की हद: भोपाल में मजे के लिए युवक ने जिंदा कुत्ते को तालाब में फेंका, मामला दर्ज

पुराना है वायरल वीडियो दरअसल ये खबर आज सुबह सामने आई लेकिन ये वीडियो पुराना है, उस वीडियो में दिख रहा शख्स काली टी-शर्ट पहने था और पहले उसने सड़क पर मौजूद कुत्ते को सहलाया और फिर उसे गोद में उठाकर नीचे तालाब में फेंक दिया. इतना ही नहीं उस शख्स के चेहरे पर इसके बाद क्रूर मुस्कान दिखाई दी जिससे साफ था कि इस हैवानियत भरे काम को करने के बाद भी वो बिलकुल भी शर्मिंदा नहीं था.

सामाजिक कार्यकर्ता ने दर्ज कराई थी शिकायत सामाजिक कायकर्ता असमा खान द्वारा रविवार को भोपाल के पशु क्रूरता निवारण समिति के अध्यक्ष अविनाश लवानिया एवं भोपाल के पुलिस उप महानिरीक्षक को इस बारे में पत्र लिखने के बाद सलमान नाम के इस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई और उसे हिरासत में ले लिया गया है. इस बारे में पूछे जाने पर भोपाल के पुलिस उप महानिरीक्षक इरशाद वली ने बताया था कि सोशल मीडिया में वायरल हुए इस वीडियो पर पुलिस ने संज्ञान लेकर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी और उस युवक को हिरासत में ले लिया.

वीडियो पोस्ट कर लोगों ने जताया दुख और गुस्सा ट्विटर पर इस वीडियो को पोस्ट कर लोगों ने जानवरों के अधिकारों को लेकर भारी रोष और दुख प्रकट किया है और उस शख्स को कड़ी सजा की मांग की थी. अब जब पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है तो उम्मीद की जा सकती है कि जानवरों के खिलाफ हिंसा करने वालों को भी डर होगा और वो ऐसे क्रूरता भरे काम करने से कतराएंगे.

ये भी पढ़ें

राहुल गांधी ने कसा तंज, कहा- अपनी जान खुद ही बचा लीजिए क्योंकि PM मोर के साथ व्यस्त हैं