ED Arrested Fake Officer in Gurugram: प्रवर्तन निदेशालय (ED), गुरुग्राम ने ठगी और धोखाधड़ी के आरोप में रविराज कुमार नाम के एक ठग को बुधवार (5 मार्च, 2025) को गिरफ्तार किया है. रविराज खुद को ED का सीनियर अधिकारी बताकर लोगों से पैसे ऐंठता था. उसे धनशोधन निवारण अधिनियम (PMLA), 2002 के तहत गिरफ्तार किया गया है.
कैसे करता था ठगी?
रविराज कुमार लोगों को झांसे में लेने के लिए खुद को ED का बड़ा अधिकारी बताता था. वह धमकी, डराने और गलत जानकारी देकर लोगों से पैसे वसूलता था. उसके खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा और ठगी के कई मामले दर्ज हैं. ED ने उसके खिलाफ जांच की और उसे गिरफ्तार कर लिया.
कोर्ट ने दी ED को 5 दिन की कस्टडी
गिरफ्तारी के बाद रविराज कुमार को 05 मार्च 2025 को विशेष न्यायालय (PMLA), गुरुग्राम में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे 5 दिन की ED कस्टडी में भेज दिया है. इस दौरान ED उससे पूछताछ कर ठगी के पूरे नेटवर्क का खुलासा करेगी.
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
यह पहली बार नहीं है जब किसी ने सरकारी अधिकारी बनकर ठगी की हो. इससे पहले भी देश के कई हिस्सों में फर्जी अफसर बनकर लोगों को ठगने के मामले सामने आ चुके हैं. ED, CBI, पुलिस जैसे विभागों का नाम लेकर ठग भोले-भाले लोगों से पैसे वसूलते हैं.
ED की अपील – सतर्क रहें, ठगों से बचें
ED ने जनता से अपील की है कि अगर कोई खुद को सरकारी एजेंसी का अधिकारी बताकर पैसे मांगता है, तो उसकी सही पहचान की जांच करें. किसी भी अनजान व्यक्ति को बिना पुष्टि किए पैसे न दें और ऐसी किसी भी ठगी की सूचना तुरंत पुलिस या ED को दें. ED इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या रविराज कुमार के साथ कोई और लोग भी इस ठगी में शामिल हैं.