कोलकाता: नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर देशभर में पिछले करीब एक महीने से प्रदर्शन हो रहे हैं. इस बीच आज पश्चिम बंगाल विधानसभा में सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया जाएगा. ये प्रस्ताव मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस पेश करेगी. इससे पहले केरल, पंजाब और राजस्थान में सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पास हो चुका है. हमारी सरकार सैद्धांतिक रूप से सीएए के विरोध में- TMC मंत्री राज्य के संसदीय मामलों के मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि टीएमसी ने 20 जनवरी को विधानसभा अध्यक्ष को नियम 169 के तहत एक प्रस्ताव सौंपा था, जिसे 27 जनवरी को सदन में लाया जायेगा. हमारी सरकार सैद्धांतिक रूप से सीएए के विरोध में है. चटर्जी ने कहा कि वे सभी विपक्षी दलों से प्रस्ताव का समर्थन करने की अपील करेंगे ताकि यह सर्वसम्मति से पारित हो सके. लगातार CAA-NRC के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं सीएम ममता पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा था कि सीएए विरोधी एक प्रस्ताव को जल्द ही विधानसभा में लाया जायेगा. दरअसल सीएए ममता बनर्जी इस कानून के पास होने के बाद से लगातार सीएए और एनआरसी का विरोध कर रही हैं. ममता बनर्जी धमकी दे चुकी हैं कि अगर एनआरसी को राज्य में लागू कराना है तो उन्हें मेरी लाश से गुजरना होगा. यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस की भारत में दस्तक, जयपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया चीन से आया संदिग्ध मरीज ईरान से तनाव के बीच इराक में अमेरिकी दूतावास पर फिर हमला, बगदाद में दागे गए 5 रॉकेट यूरोपीय यूनियन की संसद में CAA को लेकर प्रस्ताव पर भारत ने कहा- ऐसा करना सही कदम नहीं देश का मूड: बरकरार है PM मोदी का जलवा लेकिन अभी चुनाव हुए तो NDA को होगा नुकसान