टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने तीसरी बार सीएम पद की शपथ ले ली है. आज कोलकाता स्थित राजभवन में राज्यपाल जगदीश धनकड़ ने उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. कोरोना प्रोटोकॉल के चलते शपथ ग्रहण समारोह में कम ही लोग शामिल हो सके. शपथ लेने के बाद ममता बनर्जी ने लोगों का धन्यवाद दिया.
ममता बनर्जी ने कहा, "मैं राज्य की जनता से सहयोग और शांति बनाए रखने की अपील करती हूं. अगर किसी भी दल के व्यक्ति ने हिंसा करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है. हमारी पहली प्राथमिकता कोरोना संक्रमण को नियंत्रण करना है. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कड़े नियम लागू किए जाएंगे." बता दें कि शपथग्रहण समारोह में पार्टी सांसद अभिषेक बनर्जी, चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर और पार्टी के वरिष्ठ नेता फिरहाद हाकिम शामिल हुए.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद बधाई दी है. उन्होंने लिखा, "पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर ममता दीदी को बधाई." इससे पहले उन्होंने ममता बनर्जी को जीत की बधाई देते हुए कहा था कि केंद्र उनकी हमेशा मदद करता रहेगा.
इन नेताओं ने भी दी जीत की बधाई
ममता बनर्जी की जीत पर उद्धव ठाकरे ने उन्हें बधाई दी है. उन्होंने लिखा, "मैं ममता दीदी को चुनाव जीतने के लिए बधाई देता हूं. साथ ही साथ मैं पश्चिम बंगाल के लोगों को भी बधाई देता हूं जिन्होंने एक कुशल मार्गदर्शक चुना है." वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ममता बनर्जी को जीत की बधाई दी. उन्होंने लिखा, "ममता दीदी को इस यादगार जीत की बहुत बहुत बधाई. मैं पश्चिम बंगाल के लोगों को भी बधाई देता हूं." कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लिखा, "मैं ममता जी और पश्चिम बंगाल के लोगों को बीजेपी को हराने के लिए बधाई देता हूं."