Mamata Banerjee On Amit Shah: अमित शाह पर ममता बनर्जी का पलटवार, 'इतनी हिम्मत है कि...', महाराष्ट्र में हीटवेव से हुई मौत पर भी घेरा
Mamata Banerjee Attack On Amit Shah: पश्चिम बंगाल में अपने दौरे के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी सरकार को निशाने पर लिया था. अब सीएम ममता ने भी पलटवार किया है.

West Bengal Politics: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में पश्चिम बंगाल के दौरे के दौरान राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर करारा हमला करते हुए कहा था कि 2024 के लोकसभा चुनाव में अगर बीजेपी को 35 से ज्यादा सीटें मिलती हैं तो राज्य में टीएमसी सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी. इसको लेकर अब टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने जवाब देते हुए कहा है कि वो देश की रक्षा करने की बजाय हमारी सरकार गिराने की साजिश रच रहे हैं.
इसके अलावा महाराष्ट्र में भूषण पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में हीट वेव से हुई मौत को लेकर भी ममता बनर्जी ने घेरा, उन्होंने कहा, “कल अमित शाह मीटिंग के लिए गए थे, नेता तो खुद छांव में रहते हैं, AC में रहते हैं, लेकिन इस भीषण गर्मी में लोकप्रियता दिखाने के लिए लोगों बाहर बैठाकर रखा. लोगों ने वहां से निकलने की इच्छा जताई, लेकिन उन्हें बाहर जाने नहीं दिया गया. नतीजा, 11 लोगों की मृत्यु हुई, 600 लोग हीट स्ट्रोक का शिकार हुए.”
‘वो कानून और व्यवस्था के साथ खेल रहे’
संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, “14 अप्रैल को गृह मंत्री बंगाल आए थे. मीटिंग कर ही सकते हैं, उनका अधिकार है लेकिन वो कहते हैं कि बंगाल की 35 सीटें आएंगी और बंगाल की सरकार चली जाएगी. संवैधानिक पद पर बैठे एक केंद्रीय मंत्री की इतनी हिम्मत है कि वो एक निर्वाचित सरकार को हटा सके. वो कानून और व्यवस्था के साथ खेल रहे हैं. उन्होंने जो बोला है, उसके बाद तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.”
#WATCH कल अमित शाह मीटिंग के लिए गए थे, नेता तो खुद छांव में रहते हैं, AC में रहते हैं लेकिन इस भीषण गर्मी में लोकप्रियता दिखाने के लिए लोगों बाहर बैठाकर रखा। लोगों ने वहां से निकलने की इच्छा जताई लेकिन उन्हें बाहर जाने नहीं दिया गया। 11 लोगों की मृत्यु हुई, 600 लोग हीट स्ट्रोक… pic.twitter.com/Z5eSrOiID4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 17, 2023
‘बंगाल में दंगा कराने की कोशिश’
इस दौरान ममता बनर्जी ने ये भी कहा कि राम नवमी के नाम पर बुलडोजर और अस्त्र लेकर दंगा कराने की कोशिश की जा रही थी. उत्तर प्रदेश में जो हुआ वो सबने देखा है. उन्होंने कहा, “बीजेपी के लोग हमें खुद बताते हैं कि केन्द्र हमें 2024 तक पैसे नहीं देगा क्योंकि उन्हें हमें चुनाव में परेशान करना है. लोग गर्मी से मर गए खुद गृह मंत्री की रैली में और अमित शाह का एक आंसू नहीं निकला .”
ये भी पढ़ें: Amit Shah Slams TMC: मई में फिर बंगाल जा सकते हैं अमित शाह, इस साल होंगे त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव
Source: IOCL























