कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने आम लोगों तक पहुंच बनाने और उनकी शिकायतों के निपटारे के लिये पार्टी का हेल्पलाइन नंबर (9137091370) और वेबसाइट 'www.didikebolo.com' का शुभारंभ किया. ममता ने कहा कि उनकी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पूरे राज्य में लोगों के बीच जाएंगे और उनकी शिकायतें सुनेंगे. ममता ने तृणमूल कांग्रेस के विधायकों और वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद कहा, "लोग हेल्पलाइन नंबर और वेबसाइट के जरिये सीधे हमसे जुड़कर अपने मुद्दों पर बात कर सकते हैं. हम उनका समाधान करने का प्रयास करेंगे." उन्होंने कहा, ''अगले सौ दिनों में पार्टी के एक हजार से अधिक नेता और कार्यकर्ता राज्य के 10 हजार गांवों में जाएंगे और स्थानीय लोगों के साथ समय बिताकर उनकी शिकायतों का निपटारा करने का प्रयास करेंगे.''

पश्चिम बंगाल में 2021 में विधानसभा चुनाव होने हैं. हालांकि ममता ने कहा कि इस पहल का विधानसभा चुनाव से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा, "विधानसभा चुनाव होने में अभी 20 महीने हैं. यह विधानसभा चुनावों के मद्देनजर नहीं हो रहा है. यह लोगों तक पहुंच बनाने के लिए हमारा जन संपर्क कार्यक्रम है." तृणमूल कांग्रेस के इस कदम को लोकसभा चुनाव में खिसकी राजनीतिक जमीन को फिर से हासिल करने के एक प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है. लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को 42 में से 22 सीटों पर जीत मिली थी जबकि बीजेपी ने 18 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों में खराब प्रदर्शन के बाद अपनी लोकप्रियता बढ़ाने के लिए चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर की इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (आई..पीएसी) की सेवाएं ली हैं. किशोर ने पिछले कुछ हफ्तों के दौरान बनर्जी और उनकी कोर टीम के साथ कई दौर की बैठक की है और आई-पीएसी के प्रतिनिधि सोमवार के कार्यक्रम स्थल, नजरुल मंच पर मौजूद थे. बनर्जी ने इस मौके पर पार्टी नेताओं से "तृणमूल" (जमीनी स्तर पर) लौटने का आह्वान किया.

तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ''इस व्यापक पहुंच कार्यक्रम के पीछे प्रशांत किशोर हैं. इसके फीडबैक की जांच पड़ताल किशोर और उनकी टीम द्वारा की जाएगी, जो इसका इस्तेमाल पार्टी की रणनीति बनाने और खामियों को दूर करने के लिए करेंगे." तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ विधायक ने कहा कि ममता बनर्जी ने बंद दरवाजे में हुई बैठक के दौरान पार्टी नेताओं से वीआईपी संस्कृति छोड़ने को कहा.

श्रीनिवास बी वी यूथ कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त, केशव चंद्र यादव की लेंगे जगह

यह भी देखें