Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव अब तीसरे चरण में पहुंच गया है. पहले दो चरणों की वोटिंग के बाद राजनेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तीसरे चरण की वोटिंग से पहले EVM को लेकर बड़ा दावा किया है. 


पश्चिम बंगाल की फरक्का में आयोजित एक चुनावी रैली में ममता बनर्जी ने दावा किया कि ऐसी आशंका है कि बीजेपी की ओर नतीजों में हेरफेर की जा सकती है, क्योंकि कई ईवीएम गायब हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों में मतदान प्रतिशत में अचानक उछाल चिंता की बात है.


ममता बनर्जी ने उठाए सवाल


ममता बनर्जी ने कहा,''मतदान प्रतिशत में अचानक उछाल न केवल परेशान करने वाली बात है, बल्कि ईवीएम की विश्वसनीयता के बारे में गंभीर आशंकाएं भी पैदा करती है. चुनाव आयोग को ईवीएम बनाने वालों का नाम सार्वजनिक करना चाहिए, क्योंकि बीजेपी चुनाव जीतने के लिए किसी भी स्तर तक गिर सकती है. विरोधी दलों से कहूंगी कि अपने अपने यहां ईवीएम का ध्यान रखिये. मुझे शक है कि कैसे पोलिंग पर्सेंटेज बढ़ सकती हैं? हम चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखेंगे, सभी से कहूंगी चुनाव आयोग से मिलिये. ईवीएम और उस चिप पर नजर रखिये. रात को ये लोग जाकर ताला तोड़कर मशीन बदल रहे हैं और बीजेपी को वोट दे रहे हैं.






कितने प्रतिशत हुआ मतदान?


दरअसल, चुनाव आयोग ने 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को हुए पहले दो चरणों के मतदान का प्रतिशत 30 अप्रैल की शाम को जारी कर दिया. चुनाव आयोग के मुताबिक, मौजूदा लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 66.14 फीसदी और दूसरे चरण में 66.71 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.


इतने चरण की वोटिंग है बाकी


बता दें कि देश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव हो रहा है, 19 और 26 अप्रैल को दो चरणों के लिए वोटिंग हो चुकी है. बाकी पांच चरणों के लिए मतदान 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को होंगे, जबकि वोटों की गिनती 4 जून को होगी.


यह भी पढ़ें- Amit Shah Fake Video Case: CM रेवंत रेड्डी ने शेयर किया था अमित शाह का फेक वीडियो? दिल्ली पुलिस के सामने वकील ने दिया यह जवाब