Mamata Banerjee Allegations on BJP: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को आरोप लगाया कि समुदायों के बीच नफरत पैदा करने के लिए धन खर्च किया जा रहा है. उन्होंने साथ ही दावा किया कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) समर्थित छात्र संघ यादवपुर विश्वविद्यालय में प्रथम वर्ष के छात्र की हाल में हुई मौत के मामले में संलिप्त है. कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ममता ने कहा कि वह धर्म के आधार पर किसी भी प्रकार की शत्रुता के खिलाफ हैं.


टीएमसी चीफ ने दावा किया, ‘‘देश में समुदायों के बीच नफरत फैलाने के लिए धन खर्च किया जा रहा है...BJP (भारतीय जनता पार्टी) लोकसभा चुनाव से पहले सांप्रदायिक तनाव भड़काने के लिए कुछ अल्पसंख्यक नेताओं का वित्तपोषण कर रही है.’’ मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि BJP पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ माकपा और कांग्रेस का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रही है.


ममता ने रैगिंग के मामले का किया जिक्र


यादवपुर विश्वविद्यालय के फर्स्ट ईयर के छात्र की कुछ दिन पहले कथित तौर पर रैगिंग की वजह से हुई मौत के मामले में बनर्जी ने कहा, ‘‘हमें यादवपुर विश्वविद्यालय पर गर्व है, लेकिन माकपा समर्थित (छात्र)संघ नवआगंतुक छात्र की मौत में संलिप्त है.’ मुख्यमंत्री ने यह भी दावा किया कि केंद्र सरकार का कार्यकाल ‘महज छह महीने’ बचा है.


मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैं धर्म के आधार पर किसी भी तरह के मतभेद के खिलाफ हूं. देश में समुदायों के बीच नफरत पैदा करने के लिए पैसे खर्च किए जा रहे हैं. केंद्र पर केंद्रीय जांच के दुरुपयोग के आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि हम केंद्रीय जांच एजेंसियों के आगे अपना सिर नहीं झुकाएंगे.


यह भी पढें : West Bengal: ममता सरकार को सुप्रीम कोर्ट से भी झटका, TMC नेता अभिषेक बनर्जी को CBI-ED की पूछताछ से राहत नहीं