Congress: कांग्रेस स्थापना दिवस के मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मुंबई में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. इसके साथ ही बीजेपी पर विधायक चोरी कर सरकार बनाने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि हमारी वजह से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं. 


कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हर जगह पीएम मोदी कहते फिरते हैं कि सत्तर सालों में कांग्रेस ने क्या किया. लेकिन उन्हें मैं बताना चाहूंगा कि कांग्रेस ने सत्तर सालों से इस खूबसूरत लोकतंत्र को बचा कर रखा है. जिस वजह से आज प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर में घूमते हैं. उन्होंने आगे कहा कि जब लोग भूखे मरते थे. तब कांग्रेस हरित क्रांति लेकर आयी. 


विधायक चोरी कर सरकार बनाती है BJP


इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर विधायक चोरी कर सरकार बनाने का आरोप लगाया. अपने भाषण में खरगे ने कहा कि महाराष्ट्र में जिन्हें जनता का समर्थन नहीं मिला, वो सरकार में बैठे हैं. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी का कोई उसूल नहीं है. सरकार बनाने के लिए ये लोग किसी हद तक चले जाते हैं. 


बीजेपी के पास वॉशिंग मशीन है


इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी के पास एक बहुत बड़ी वॉशिंग मशीन है जो बड़े से बड़े दाग को भी साफ कर सकती है. जब लोगों को इस मशीन में डाला जाता है तो वे साफ निकलते हैं. लोकतंत्र को बचाने के लिए हम सभी को मिलकर लड़ना होगा. केंद्र में यह झूठों की सरकार है.'


28 दिसंबर, 1885 को हुई थी कांग्रेस पार्टी की स्थापना


गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने बुधवार को मुंबई के सौम्या चूनाभट्टी ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित किया. बता दें कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना 28 दिसंबर, 1885 को बॉम्बे (मुंबई) में हुई थी. इसके संस्थापकों में एओ ह्यूम, दादा भाई नौरोजी और दिनशा वाचा शामिल थे और पार्टी की अध्यक्षता हाईकोर्ट के बैरिस्टर व्योमेश चन्द्र बनर्जी ने की थी. 1947 में आजादी के बाद, कांग्रेस भारत की प्रमुख राजनीतिक पार्टी बन गई.


ये भी पढ़ें: OBC Reservation: निकाय चुनाव में OBC आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची योगी सरकार, कहा- HC के आदेश पर लगाएं रोक