Mallikarjun Kharge Speech: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जून खरगे ने केंद्र की मोदी सरकार पर हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी, बिलकिस बानो मामला और राम मंदिर के उद्घाटन सहित कई मुद्दों का जिक्र कर निशाना साधा. उन्होंने इस दौरान कहा कि लोकतंत्र खतरे में है.


राज्यसभा में विपक्ष के नेता खरगे ने कहा, ''झारखंड में आपने मुख्यमंत्री को ईडी से गिरफ्तार कराया. हेमंत सोरेन ने इसके बाद राज्यपाल को इस्तीफा दे दिया. सोरेन ने नई सरकार बनाने के लिए 43 विधायकों के समर्थन की बात बोली और बताया कि चंपई सोरेन को नेता चुना गया है. नए मुख्यमंत्री का नाम बताने के बाद भी राज्यपाल ने कहा कि मैं सोचता हूं कि आपके पास संख्या बल भी नहीं है.'''


उन्होंने कहा, ''अगले दिन जब फिर मुलाकात की तो कहा कि कल 12:30 बजे शपथ ले लीजिए. वहीं बिहार में नीतीश कुमार ने अपने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया और उनका इस्तीफा तुरंत स्वीकार भी हो गया. फिर आधे घंटे बाद उनको शपथ का वक्त भी बता दिया गया. क्या ये लोकतंत्र है.'' 


बिलकिस बानो और राम मंदिर को लेकर क्या कहा?
खरगे ने कहा कि बिलकिस बानो मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ नहीं बोलते. उन्होंने आगे कहा कि राम मंदिर में जब पीएम मोदी प्राण प्रतिष्ठा की पूजा में बैठे थे तो उनके साथ में आरएसएस के चीफ मोहन भागवत भी बैठे थे. यह वो ही मोहन भागवत है जिन्होंने कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी को दिए गए आरक्षण पर बहस कराने की मांग की थी. क्या आप भी ये चाहते हैं. 


अग्निपथ योजना को लेकर क्या कहा? 
खरगे ने कहा कि हाल ही में जनरल एमएम नरवणे ने बताया कि अग्निपथ योजना' में 75% लोगों को लेना था और 25% लोगों को रिलीज करना था, लेकिन आज स्थिति उल्टी हो गई है. आज इस योजना में 25% रिटेंशन और 75% रिलीज किया जा रहा है. वहीं बिना किसी से सलाह लिए पीएम मोदी ने ये योजना वायु सेना और नौ सेना पर भी लागू कर दी.  


महंगाई पर क्या कहा?
मल्लिकार्जुन खरगे ने महंगाई को लेकर भी केंद्र सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि टमाटर, प्याज, दूध, आटा, चावल, अरहर सभी के दाम दोगुने हो गए हैं, लेकिन मोदी सरकार महंगाई पर कभी नहीं बोलती. 


ये भी पढ़ें- 'विधानसभा में दिखेगी ताकत', रांची से हैदराबाद पहुंचे गठबंधन के विधायक, रवाना होने से पहले कहा- बिरयानी खाने जा रहे