मुंबई: मोदी सरकार में हाल ही में महाराष्ट्र के चार सांसदों को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिली है. मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने राज्य में लौटे मंत्री जन आशीर्वाद यात्रा के जरिए लोगों का धन्यवाद दे रहे हैं. लेकिन शायद महाराष्ट्र की ठाकरे सरकार को केंद्रीय मंत्रियों की यात्रा रास नहीं आ रही है. यही वजह है कि यात्रा के दौरान भीड़ जुटाने के मामले में अब आपराधिक मामला स्थानीय पुलिस ने दर्ज करना शुरू कर दिया है.


सोमवार को मुंबई से सटे ठाणे में केंद्रीय पंचायती राज्य मंत्री कपिल पाटील की यात्रा के दौरान जुटी भीड़ को कोरोना नियमों का उल्लंघन बताते हुए तीन आयोजकों के खिलाफ ठाणे पुलिस ने मामला दर्ज किया है. उधर शिवसेना के प्रवक्ता और राज्यसभा में सांसद संजय राउत ने भी बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर निशाना साधा है. राउच ने कहा कि यात्रा में बिना मास्क के लोगों को जुटाना और कोरोना का उल्लंघन करना कोरोना की तीसरी लहर को आमंत्रण देने जैसा है लिहाजा पुलिस ने की कारवाई जायज है.


बालासाहब के स्मृति स्थल पर राणे का जाना तय, लेकिन शिवसेना का विरोध 
शिवसेना और सीएम उद्धव ठाकरे के कट्टर विरोधी मोदी सरकार में मंत्री नारायण राणे 19 अगस्त से अपनी जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत मुंबई से करेंगे. अपनी यात्रा के दौरान राणे मुंबई के दादर स्थित शिवसेना प्रमुख बाला साहब ठाकरे के स्मृति स्थल पर भी अभिवादन करने पहुंचेंगे. यह पहला मौका होगा जब राणे बाला साहब ठाकरे के स्मृति स्थल पर जाएंगे. उधर शिवसेना ने नारायण राणे के बालासाहेब ठाकरे के स्मृति स्थल पर जाने को लेकर अपना विरोध जताया है. शिवसेना नेता और लोकसभा सांसद विनायक राउत का कहना है कि बाला साहब ठाकरे से गद्दारी करने वाले को स्मृति स्थल पर जाने का कोई अधिकार नहीं और शिवसैनिक उन्हें इस पवित्र स्थल पर जाने नहीं देंगे.


ऐसे में साफ है कि 19 अगस्त को जब राणे की जन आशीर्वाद यात्रा शुरू होगी, तब मुंबई के शिवाजी पार्क स्थित बाला साहब ठाकरे के स्मृति स्थल के पास बीजेपी और शिवसेना के कार्यकर्ताओं में टकराव देखने मिल सकता है.


राणे के जरिए शिवसेना के गढ़ में सेंध मारी करना चाहती है BJP 
अगले साल यानी 2022 में मुंबई महानगर पालिका के चुनाव होने हैं और बीजेपी नारायण राणे के जरिए मुंबई में रहने वाले कोकण के लोगों को साधने की कोशिश कर रही है. इसी रणनीति के तहत राणे की जन आशीर्वाद यात्रा मुंबई के उन तमाम इलाकों से होकर गुजरेगी जहां शिवसेना का दबदबा है.


ये भी पढ़ें-
India Corona Updates: बीते 5 महीने में सबसे कम मामले आने के बाद आज फिर केस बढ़े, 24 घंटे में टीकाकरण का आंकड़ा भी घटा


तालिबान से भी बदतर पाकिस्तान! सैकड़ों की भीड़ ने महिला के साथ की बर्बरता, कपड़े फाड़े