Rishiraj Sawant: शिवसेना नेता तानाजी सावंत के रसूख के बारे में हर कोई जानता है. अपने बेटे के बारे में पता लगाने के लिए उन्होंने गजब ही खेल कर दिया. हाल ही में वह और उनके बेटे ऋषिराज चर्चा का विषय बने हुए हैं. कुछ दिनों पहले यह खबर सामने आई थी कि तानाजी सावंत के बेटे ऋषिराज का अपहरण हो गया है, लेकिन बुधवार (12 फरवरी, 2025) को पता चला कि सच्चाई तो कुछ और ही है.
एनडीटीवी कि रिपोर्ट के मुताबिक, हुआ कुछ यूं था कि तानाजी सावंत के बेटे ऋषिराज ने अपने दो दोस्तों के साथ बैंकॉक जाने के लिए एक प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन बुक किया था. प्लेन के टेक ऑफ करने के बाद पायलट को एक कॉल आती है और उन्हें लौटने के लिए कहा जाता है. पहले तो पायलट ने इसको झूठा संदेश समझा, लेकिन विमान अधिकारियों से पुष्टि के बाद प्लेन को वापस पुणे लैंड कराया गया.
परिवार को बिना बताए जा रहे थे बैंकॉक
ऋषिराज सावंत अपने दो दोस्तों के साथ अपने परिवार को बिना बताए एक बिजनेस ट्रिप पर बैंकॉक जा रहे थे. घबराए हुए तानाजी सावंत पुलिस आयुक्त के पास पहुंचे. उन्होंने पुलिस में अपहरण का केस दर्ज करवाया था, लेकिन जांच में पता चला कि उनके बेटे अपने दो दोस्तों के साथ परिवार को बिना बताए बैंकॉक के लिए एक प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन से जा रहे हैं.
फिर लौटे पुणे
इस पूरे मामले में जब एयरलाइन ऑपरेटर कार्यकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया, "जब उन्हें परिवार के सदस्यों की ओर से पहले कॉल आई तो प्लेन को वापस बुलाने के लिए कहा गया. पहले हमें विश्वास नहीं हुआ क्योंकि हम इस तरह की कॉल पर विश्वास नहीं कर सकते, वह झूठी भी हो सकती है, लेकिन नागरिक उड्डयन मंत्रालय और डीजीसीए से बात करने के बाद यह पता चला कि यह एक किडनैपिंग के मामले से जुड़ा हुआ है. इसके बाद हमने फ्लाइट को वापस लाने फैसला किया और उसे पुणे ले गए. ऐसा सिर्फ मेडिकल इमरजेंसी या टेक्निकल इमरजेंसी की स्थिति में ही होता है, जब किसी प्लेन को वापस लौट के लिए कहा जाता है."
पायलट ने घुमा लिया प्लेन
एयरलाइन ऑपरेटर अधिकारी ने बताया कि जब उन्हें पुणे हवाई अड्डे पर लौट के लिए कहा गया तो उनका प्लेन अंडमान और निकोबार के पोर्ट ब्लेयर के ऊपर उड़ रहा था और किसी भी प्रकार की बहस ना हो इसके लिए यात्रियों को डायवर्जन के बारे में नहीं बताया गया. यहां तक की यात्रियों के सामने नेविगेशन वाली स्क्रीन भी बंद कर दी गई. उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी कि वह वापस पुणे जा रहे हैं."
गुस्से से बचने के लिए बिना बताए निकल पड़े ऋषिराज
पुणे एयरपोर्ट पर उतरने के बाद ऋषिराज सावंत और उसके दो दोस्त हैरान हो गए और गुस्से में पायलट से सवाल करने लगे. इसके बाद पायलट ने बताया कि वह सिर्फ ऑर्डर्स को फॉलो कर रहे थे. पुणे एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सीआईएसएफ के जवान ऋषिराज को बाहर ले गए. इस मामले में ऋषिराज ने पुलिस को बताया कि उनकी परिवार में बहस हो गई थी. पिता नहीं चाहते थे कि वह बैंकॉक जाएं और उनके गुस्से से बचने के लिए उन्होंने थाईलैंड कि बिजनेस ट्रिप के बारे में किसी को नहीं बताया.
यह भी पढ़ें- रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना को अश्लीलता फैलाना पड़ा भारी! गुजरात में शो किए गए रद्द