मुंबई: महाराष्ट्र से हजारों लोगों की भीड़ सड़क के रास्ते ट्रकों में और बस में भरकर अपने गृह राज्य की तरफ वापस जाने के लिए निकली हुई है. इन प्रवासी मजदूरों के पलायन को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को सूचना दी है कि उनकी बात महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से भी हुई है. जिसके बाद वह जनता को आश्वासन दे रहे हैं कि जो प्रवासी मजदूर अपने गांव को जाना चाहते हैं उनके लिए व्यवस्था की जाएगी.

केंद्रीय रेल मंत्री और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से बात करने के बाद ट्वीट करते हुए शरद पवार ने सारी सूचना दी. उन्होंने यह भी लिखा कि महाराष्ट्र में सीएम मजदूरों को वापस उनके घर भेजने के लिए जोरों शोरों से लगे हुए हैं और जो वापस अपने घर जाना चाहते हैं उनके लिए व्यवस्था की जाएगी.

शरद पवार ने प्रधानमंत्री से भी हस्तक्षेप की मांग की है. उन्होंने कहा कि जो दूसरे राज्य के मुख्यमंत्री अपने मजदूरों को वापस लेने को तैयार नहीं है और कोई कोशिश नहीं कर रहे हैं प्रधानमंत्री उन मुख्यमंत्रियों से बात करें और मजदूरों को जल्द से जल्द वापस अपने घर भेजने की व्यवस्था करें.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रियों में मजदूरों को लेकर ठनी हुई है. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी के ही नेता नवाब मलिक दावा कर चुके हैं कि उत्तर प्रदेश की सरकार अपने मजदूरों को लेने के लिए तैयार नहीं है.

ये भी पढ़ें-

कोलकाता: केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के खिलाफ मामला दर्ज, फर्जी फोटो शेयर करने का आरोप

Boys Locker Room को लेकर बड़ा खुलासा, नाबालिग लड़की ने रची गैंगरेप की कहानी