नई दिल्ली: महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस के 18,056 नए मामले मिले हैं, जबकि कोविड-19 से 380 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 13,565 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया है. राज्य में कुल मामले बढ़कर 13,39,232 पर पहुंच गए हैं. वहीं कोरोना के चलते महाराष्ट्र में 35,571 लोगों की मौत हुई है. अब तक राज्य में 10 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस संक्रमण से उबर चुके हैं. राज्य में अभी सक्रिय मामलों की संख्या 2.73 लाख है.


मुंबई में कितने मामले आए


राजधानी मुंबई में आज 2261 नए कोविड-19 के मामले सामने आए हैं जबकि 44 लोगों की मौत हुई है. मुंबई में अभी कोरोना वायरस के 26,593 एक्टिव केस हैं जबकि इसके चलते 8791 लोग दम तोड़ चुके हैं.



दिल्ली: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3292 नए मामले आए सामने


राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3292 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 3739 मरीज डिस्चार्ज/माइग्रेट किए गए हैं, जबकि 42 लोगों की मौत हो गई है.दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के कुल 2,71,114 मामले सामने आए हैं. इनमें  2,36,651 लोग रिकवर/ डिस्चार्ज/माइग्रेटेड हैं और 5235 मौतें शामिल हैं. वहीं सक्रिय मामले 29,228 हैं.


कोरोना के नए मामलों से ज्यादा भारत में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या


कोरोना महामारी से प्रभावति देशों में भारत दूसरे नंबर पर है. कोविड 19 के कारण हुई मौतों की संख्या के लिहाज से भारत तीसरे नंबर पर है. लेकिन एक राहत की खबर है कि भारत का रिकवरी रेट लगातार बेहतर होता जा रहा है. वहीं नए संक्रमित मरीजों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रही है.


पिछले चौबीस घंटों में भारत में 92,043 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं वहीं 88,600 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं, वहीं 1,124 मरीजों की मौत हुई है. भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 59,92,532 जबकि अब तक कुल 94,503 मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है. भारत में अब 9,56,402 एक्टिव केस है जबकि 49,41,627 मरीज अब तक ठीक हो चुके है.


दिल्ली: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3292 नए मामले आए सामने, 42 लोगों की हुई मौत


कोरोना के नए मामलों से ज्यादा भारत में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या, एक्टिव केस भी हो रहे कम