मुंबईः मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह और अन्य अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले पुलिस अधिकारी भीमराव घडगे ने जान को खतरा होने का दावा करते हुए स्वयं के लिए और अपने परिवार के लिए सुरक्षा मांगी है. अकोला में तैनात घडगे ने सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, राज्य के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल और राज्य के पुलिस महानिदेशक को पत्र भेजा है.


पुलिस अधिकारी ने की सुरक्षा की मांग


उन्होंने एजेंसी से फोन पर कहा, ‘‘मुझे और मेरे परिवार को आरोपियों से जान का खतरा है. मैंने स्वयं के लिए और अपने परिवार के सदस्यों के लिए सशस्त्र पुलिसकर्मियों की सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है. मेरे परिवार के सदस्य मुंबई के पास कल्याण में रहते हैं.'


परिवार को लेकर हैं काफी चिंतित


घडगे ने दावा किया, 'मैं यहां अकोला में तैनात हूं जबकि मेरा परिवार कल्याण में रहता है. मैं उनको लेकर चिंतित हूं क्योंकि वे लोग कुछ भी कर सकते हैं.' पुलिस निरीक्षक घडगे ने कहा कि उन्हें कोई धमकी भरा फोन कॉल या संदेश प्राप्त नहीं हुआ है. उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन कोई आपको हमला करने से पहले सूचना नहीं देगा.’’


 


इसे भी पढ़ेंः
हौसले को सलाम: अस्थमा के मरीज मंजूर खुद ऑक्सीजन लगाकर लोगों तक पहुंचा रहे ऑक्सीजन सिलेंडर


 


Nepal Political Crisis: फिर से केपी शर्मा ओली को ही नेपाल के प्रधानमंत्री बनाने की हो रही तैयारी