Sushant Singh Rajput Death Case: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत का मामला एक बार फिर से चर्चा में है. बीजेपी विधायक नितेश राणे (Nitesh Rane) और शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के सांसद राहुल शेवाले ने फिर से इस मामले की जांच की मांग की. नितेश राणे ने इस मुद्दे को महाराष्ट्र विधानसभा में भी उठाया. नितेश राणे ने इस केस में आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) का नार्को टेस्ट (Narco Test) करवाने की मांग तक कर डाली.


नितेश राणे ने कहा है कि सांसद राहुल शेवाले ने लोकसभा में मांग की है कि जो A.U नाम का शख्स है वह आदित्य ठाकरे हैं. उसने रिया चक्रवर्ती को 45 कॉल किए, हम पहले दिन से कह रहे हैं कि सुशांत सिंह और दिशा सालियान मामले में आदित्य ठाकरे का नाम है. बिहार पुलिस ने भी अपनी जांच में आदित्य ठाकरे का नाम लिया है. 


नितेश राणे ने आदित्य पर लागाया आरोप


बीजेपी विधायक नितेश राणे ने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और उनकी मैनेजर दिशा सालियान डेथ केस में सीधे आदित्या ठाकरे का नाम लिया. उन्होंने इस केस को लेकर आदित्य के नार्को टेस्ट किए जाने की भी मांग की. नितेश राणे ने कहा कि इतना सब होने के बाद भी सच बाहर आना होगा. जैसे श्रद्धा वॉलकर मर्डर के बाद आफताब का नार्को करने के बाद सच्चाई बाहर आई, वैसे ही दिशा सालयान और सुशांत की मौत के बाद आदित्य का भी नार्को टेस्ट होना चाहिए. उन्होंने कहा कि A फॉर आफताब, A फॉर आदित्य ठाकरे की सच्चाई बाहर आएगी.


BJP सांसद राहुल क्या बोले?


एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर सांसद शिवसेना (शिंदे गुट) राहुल शेवाले ने बुधवार ( 21 दिसंबर) को आदित्य ठाकरे पर कई सवाल दागे. उन्होंने इस मामले में सीबीआई जांच की स्थिति के बारे में पूछा और आरोप लगाया कि पहले यह पता चला था कि रिया चक्रवर्ती को AU ने 44 कॉल किए थे. उन्होंने लोकसभा में इस मुद्दे को उठाते हुए आरोप लगाया, "रिया चक्रवर्ती को एयू से 44 कॉल आए. बिहार पुलिस का कहना है कि एयू का मतलब आदित्य उद्धव ठाकरे है, सीबीआई जांच की क्या स्थिति है?"


आदित्य ठाकरे ने क्या कहा?


आदित्य ठाकरे ने आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह उन लोगों से कुछ भी उम्मीद नहीं रखते हैं, जो उनकी पार्टी के प्रति वफादार नहीं हैं. उन्होंने कहा, "मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि आपको ज्यादा प्यार करता हूं. ये जो अपने घर के प्रति वफादार नहीं हैं, हम ऐसे व्यक्ति से कुछ भी उम्मीद नहीं करते हैं. वे इन मुद्दों को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के भूमि घोटाले और अपमान पर हमारे हमले को मोड़ने के लिए ला रहे हैं." आदित्य ठाकरे ने आगे कहा, "वे जिस गंदगी में हैं, मैं उसमें नहीं जाऊंगा. हम पाक साफ हैं और इस तरह के बेबुनियाद आरोपों के जवाबदेह नहीं हैं."


फ्लैट में मृत पाए गए थे सुशांत


गौरतलब है कि बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का 14 जून 2020 को 34 वर्ष की आयु में मुंबई में निधन हो गया था. उन्हें उनके मुंबई अपार्टमेंट के बेडरूम में उनके दोस्त और फ्लैटमेट ने मृत पाया था. मुंबई पुलिस ने सुशांत राजपूत की मौत को एक आत्महत्या बताया था. 


इसे भी पढ़ेंः- बीजेपी का प्लान '144' : जानिए आपके राज्य की किन सीटों को जीतने के लिए लगाई गई है पीएम मोदी की ड्यूटी