Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में एनसीपी नेता अजित पवार की सियासी बगावत के बाद से ही राज्य के राजनीतिक गलियारों में उठापटक का दौर जारी है. अब इसी बगावत पर यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे ने बड़ा दावा किया है. आदित्य ने कहा, बीजेपी के एनसीपी के साथ गठबंधन करने के बाद एकनाथ शिंदे से सीएम पद से इस्तीफा देने को कहा गया है. 

आदित्य ठाकरे ने यह दावा ऐसे समय पर किया है जब अजित पवार के महाराष्ट्र सरकार में आने से शिंदे खेमे में अनबन और बीजेपी की तरफ से दरकिनार किए जाने की खबरें सामने आई हैं. आदित्य ने कहा, "मैंने सुना है कि सीएम (एकनाथ शिंदे) को इस्तीफा देने के लिए कहा गया है और इस वजह से महाराष्ट्र सरकार में कुछ बदलाव हो सकते है."

फडणवीस ने किया फूट की खबरों का खंडन 

हालांकि, इस तरह के दावों को लेकर उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस पहले ही अपना बयान जारी कर चुके हैं. उनका कहना है, "बीजेपी अन्य पार्टियों में फूट नहीं डालती है लेकिन उन लोगों को नहीं रोकती है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास करते हैं और साथ आना चाहते हैं."

क्या बोले महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष?

इससे पहले महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले का भी इसे लेकर बयान आया था. उन्होंने कहा था कि  हमारे साथ एकनाथ शिंदे हैं, अजित पवार हैं, हम सब मिलकर काम करेंगे. अगर कांग्रेस से कोई आता है तो हम उनका भी स्वागत करेंगे.

'मेरी स्थिति को कोई खतरा नहीं'

महाराष्‍ट्र सीएम एकनाथ शिंदे भी अजित पवार और एनसीपी नेताओं को शामिल किए जाने को लेकर शिवसेना में विद्रोह से साफ इनकार कर चुके हैं. उनका कहना है कि उनकी स्थिति को कोई खतरा नहीं है. वहीं, चंद्रशेखर बावनकुले भी साफ कर चुके हैं महाराष्‍ट्र में एकनाथा शिंदे सीएम बने रहेंगे. 

ये भी पढ़ें:

Maharashtra Politics: पार्टियों में फूट डालने को लेकर देवेंद्र फडणवीस बोले, 'बीजेपी उन लोगों को नहीं रोकती जो...'