Rahul Naverkar On Aaditya Thackeray: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और कई विधायकों की अयोग्यता पर फैसले में स्पीकर राहुल नार्वेकर की ओर से हो रही देरी पर सुप्रीम कोर्ट की नाराजगी जताने को लेकर पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने हमला किया. इसपर राहुल नार्वेकर ने पलटवार किया.


विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के बयान को लेकर कहा, ''संविधान में जिसे भी भरोसा है वो सुप्रीम कोर्ट के आदेश  का आदर करेंगे. हम निर्णय को लेने में देरी नहीं करेंगे. जो भी फैसला वो नियम के आधार पर होगा. देरी का आरोप कोई भी लगा सकता है. मैं इस बेबुनियाद आरोप पर जवाब देना उचित नहीं समझता. ''


आदित्य ठाकरे  ने क्या कहा?
शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘उनसे (विधानसभा अध्यक्ष) उम्मीद की जाती है कि वह स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से काम करेंगे. उन्हें एक विशिष्ट समय सीमा में काम करना होगा और न्याय देना होगा.न्याय में देरी न्याय न मिलने के बराबर है.’' उन्होंने आगे कहा कि हम कार्य़वाही देखेंगे तो पता लगेगा कि अब वो स्पीकर नहीं रहेंगे. 


सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?
चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड, जस्टिस जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्र की पीठ ने कहा कि (अयोग्य ठहराये जाने की) कार्यवाही महज दिखावा नहीं होनी चाहिए और और वह (स्पीकर) कोर्ट आदेश को विफल नहीं कर सकते हैं. 






पीठ ने कहा, ‘‘किसी को तो (विधानसभा) अध्यक्ष को यह सलाह देनी होगी. वह सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अनेदखी नहीं कर सकते हैं. वह किस तरह की समय सीमा को बता रहे हैं.. यह (अयोग्यता संबंधी कार्रवाई) एक संक्षिप्त प्रक्रिया है.’’


ये भी पढ़ें- '...आदेशों को विफल नहीं कर सकते', विधायकों की अयोग्यता मामले में SC की सख्त टिप्पणी, शरद पवार और संजय राउत ने क्या कहा?