मुंबई: महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने मंगलवार को कहा कि जांच में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और वह घर पर पृथक-वास में हैं. इसके साथ ही महाराष्ट्र में अब तक वायरस से संक्रमित हुए मंत्रियों की संख्या एक दर्जन से अधिक हो गई है.


मंत्री ने ट्वीट किया, “मेरी जांच में कोविड-19 की पुष्टि हुई है. मुझे पहले से कुछ लक्षण थे और जांच से संक्रमण की पुष्टि हुई. मेरा स्वास्थ्य ठीक है और मैं घर पर पृथक-वास में हूं.” महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 14,976 नए मामले, 430 और मरीजों ने जान गंवायी.





महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 13,66,129 हो गये


महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 14,976 नए मरीज सामने आने से राज्य में इस महामारी के कुल मामले बढ़कर 13,66,129 हो गये जबकि 19,212 रोगियों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.


विभाग ने कहा कि कोविड-19 से राज्य में 430 और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 36,181 हो गई. विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 19,212 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी. इसी के साथ अब तक राज्य में कोरोना वायरस के 10,69,159 मरीज ठीक हो चुके हैं.


फिलहाल कोविड-19 के 2,60,363 मरीजों का इलाज चल रहा है. विभाग ने बताया कि मुंबई में मंगलवार को कोविड-19 के 1713 नये मरीज सामने आने के बाद यहां इस महामारी के मामले बढ़कर 2,02,614 हो गये जबकि 49 और कोविड-19 मरीजों की मौत हो जाने के बाद शहर में अबतक 8880 लोग इस वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं.


पुणे में कोविड-19 के मामले 1005 नये मरीज आने से कुल मामले बढ़कर 1,54,344 हो गये तथा 25 और रोगियों की मौत हो जाने से अबतक 3500 लोगों की इस बीमारी से जान जा चुकी है. राज्य में अबतक कोविड-19 के 66,98,024 नमूनों की जांच की जा चुकी है.


यह भी पढ़ें.


कोरोना से संक्रमित हिमांशी खुराना अस्पताल में भर्ती, क्वारंटीन के दौरान आया 105 डिग्री बुखार