मुंबईः बिजली बिल में राहत को लेकर ठाकरे सरकार के यूटर्न ने महाराष्ट्र की राजनीति गरमा दी है. विपक्षी बीजेपी ने महाराष्ट्र सरकार के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत के ख़िलाफ़ विधानसभा में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाने का ऐलान किया है. वहीं एमएनएस ने भी राज्य सरकार पर जनता से वादाखिलाफ़ी करने का आरोप लगाया है.

Continues below advertisement

आपको बता दे कि लॉकडाउन के वक्त बिजली उपभोक्ताओं के बढ़े हुए बिजली बिल आने के बाद ठाकरे सरकार मे मंत्री नितिन राउत ने आश्वासन दिया था कि 100 यूनिट तक के बिल को सरकार माफ़ करने के विचार मे है. जनता को उमीद थी की दिवाली के मौक़े पर सरकार बिल माफ़ी का ऐलान कर दिवाली तौफ़ा जनता को देगी. लेकिन मंत्री नितिन राउत ने जनता को बड़ा झटका दे दिया है. “राउत ने कहा कि लोगों को बढ़े हुए बिजली बिल भरने होंगे, उन्हें कोई राहत नहीं मिलेगी. सरकार का कहना है कि बिजली डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी महावितरण घाटे में है और केंद्र सरकार से किसी तरह की मदद नहीं मिली है, इसलिए उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं दी जाएगी”.

हालांकि सरकार का कहना है लोग तीन क़िस्तों में बिल का भुगतान कर सकते हैं. सरकार फ़िलहाल किसी के बिजली के कनेक्शन नहीं काटेगी. आपको बता दें कि पहले जहां बिजली उपभोक्ताओं का 2 हजार रुपये प्रति माह बिल आता था, उन्हें अब 10 हजार रुपये तक बिल भेजे गए है. इसे लेकर एमअनअस प्रमुख राज ठाकरे ने राज्यपाल कोशियारी से मुलाक़ात भी की थी. उस वक़्त भी सरकार ने कहा था कि बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के किए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है कैबिनेट से मंज़ूरी का इंतज़ार है.

Continues below advertisement

विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाएगी बीजेपी

अब सरकार के यूटर्न के बाद बीजेपी को भी सरकार को घेरने का मौक़ा मिल गया है. बीजेपी ने कहा कि जनता के साथ सरकार ने धोखा किया है उसका जवाब जनता सरकार को जरुर देगी. बीजेपी विधायक अतुल भातकालकर ने मंत्री नितिन राउत के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाने का ऐलान किया है. अपने आश्वासन से मुकरने के बाद ठाकरे सरकार की हर तरफ़ से आलोचना हो रही है.

ये भी पढ़ें

Explained: दिल्ली में अभी लॉकडाउन नहीं, लेकिन बंद हो सकते हैं बाजार, नोएडा में बॉर्डर पर रैंडम टेस्टिंग शुरू, जानें सबकुछ

Exclusive: अधीर रंजन चौधरी का आलाकमान को प्रस्ताव, लेफ्ट-कांग्रेस मिलकर लड़ें बंगाल चुनाव