मुंबई: महाराष्ट्र में भगोड़े नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के अवैध बंगला गिराए जाने के आदेश दिए गए हैं. इसे जल्द ही अमल में लाया जाएगा. महाराष्ट्र सरकार के पर्यावरण मंत्री रामदास कदम ने इन बंगलों को ध्वस्त करने के आदेश दिए हैं. आज राज्य सचिवालय में तटीय जिले में अवैध बंगलों पर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के बाद मंत्री ने इन्हें ध्वस्त करने के आदेश दिए. बैठक के बाद कदम ने बताया कि अलीबाग में मोदी और चोकसी के बंगलों समेत 121 अवैध बंगलों की पहचान की गई. इसी तरह जिले के मुरुद इलाके में 151 अवैध बंगले बनाए गए हैं.

मंत्री कदम ने बताया कि ये सभी बंगले तटीय नियमन जोन (सीआरजेड) नियमों का कथित उल्लंघन करते हैं, साथ ही बंगलों को दी गई मंजूरी की योजना का भी पालन नहीं करते. कदम ने आगे कहा, ‘‘इनमें से कुछ गैरकानूनी बंगले नीरव मोदी, मेहुल चोकसी तथा अन्य लोगों के हैं. आज मैंने रायगढ़ के कलेक्टर से नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के अवैध बंगलों को गिराने के लिए कहा.’’कलेक्टर कार्यालय के एक अधिकारी के मुताबिक नीरव मोदी का बंगला किहीम गांव में स्थित है, जबकि चोकसी का बंगला आवास गांव में है.

कदम ने बताया कि अन्य अवैध बंगलों के मामलों में जिला अदालत या बंबई हाईकोर्ट ने रोक के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए हमने उन मामलों को ग्रीन ट्रिब्युनल (NGT) को सौंप दिया है. इसे लेकर रायगढ़ पुलिस एक महीने में दस्तावेजों का सत्यापन करेगी. एनजीटी में सभी मामले अगले दो-तीन महीनों में निपटने की संभावना है.’’

मंत्री ने कहा कि अभी के लिए स्थानीय निवासियों द्वारा बनाए गए अवैध बंगलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मंत्री के मुताबिक अलीबाग में स्थानीय निवासियों के बनाए अवैध बंगलों की संख्या 61 है, जबकि मुरुद में स्थानीय लोगों के बनाए अवैध निर्माणों की संख्या 50 है.

कदम ने आगे कहा कि सरकार प्रवर्तन निदेशालय से मंजूरी मिलने के बाद इमारतों को ध्वस्त करने का काम शुरू करेगी. ईडी ने करोड़ों रुपये के पीएनबी घोटाले की जांच के तौर पर मोदी और चोकसी के बंगले कुर्क कर दिए हैं. दोनों हीरा व्यापारी इस बड़े बैंकिंग घोटाले के मुख्य आरोपी हैं और भारत से फरार हो गए हैं.