मुंबई: एनसीपी और कांग्रेस, शिवसेना के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाने की तैयारियों में लगे हुए हैं. इस बीच मुख्यमंत्री को लेकर अहम खबर आई है. एनसीपी के सूत्रों की मानें तो पहले ढाई साल के लिए शिवसेना का सीएम होगा. एनसीपी सूत्रों ने बताया कि शिवसेना का कहना है कि वह सबसे लिबरल पार्टी है. इसलिए पहले ढाई साल के लिए शिवसेना का मुख्यमंत्री होगा क्योंकि उनकी लड़ाई ढाई साल के मुख्यमंत्री पद के लिए ही है. इसके बाद एनसीपी का मुख्यमंत्री बनेगा.
इतना ही नहीं सूत्रों ने ये भी बताया कि झारखंड चुनाव के पहले फेज (30 नवम्बर) के पहले सरकार बनेगी. अगले दो-तीन दिनों में बात पक्की हो जाएगी. इसके बाद राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा.
उधर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में शिवसेना का सीएम बनना चाहिए. ऐसी महाराष्ट्र की इच्छा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे को नेतृत्व करना चाहिए, ऐसी हमारी इच्छा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘’जब तीन पार्टियां मिलकर सरकार बनाती हैं तो प्रक्रिया लंबी होती है. ये प्रक्रिया आज शुरू हो गई. जब ये प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तो आने वाले दो-पांच दिनों में महाराष्ट्र में सरकार बन जाएगी.’’
कांग्रेस-एनसीपी की बैठक में आज क्या हुआ
आज शरद पवार के घर कांग्रेस और एनसीपी के नेताओं की बैठक हुई. इस बैठक के बाद कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि अभी और चर्चा होगी. उन्होंने ये भी कहा कि दोनों पार्टियों के बीच जो चर्चा हुई वो सकारात्मक रही. उन्होंन कहा कि जल्द ही राज्य में लोकप्रिय सरकार बनेगी. वहीं एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि हमने तय किया है कि तीनों पार्टियों को मिलकर राज्य में वैकल्पिक सरकार देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जब दोनों दलों के बीच बात पूरी तय हो जाएगी तब शिवसेना को शामिल किया जाएगा.
यह भी देखें