मुंबई: महाराष्ट्र में नागपुर जिले के वाड़ी इलाके के वेलट्रीट कोविड अस्पताल में आज रात करीब 8 बजे आग लग गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है. दमकल विभाग के मुताबिक आग लगने की घटना में अन्य कई लोग घायल भी हुए हैं.


आग अस्पताल के ऊपरी मंजिल में लगी, जोकि आईसीयू तक जा पहुंची, जिसके बाद वहां दाखिल मरीजों को आनन-फानन में नीचे लाया गया.


इस घटना के बाद फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियों को भेजा गया, जिसने अस्पतमाल में लगी आग पर काबू किया. आग की इस घटना में अस्पताल को भी काफी नुकसान पहुंचा है.


नागपुर पुलिस ने बताया, "अस्पताल में करीब 27 मरीज़ थे, जिन्हें दूसरे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. हम उनकी सेहत की स्थिति को लेकर अभी कुछ नहीं कह सकते. अस्पताल खाली करा लिया गया है." आग कैसे लगी यह अब तक स्पष्ट नहीं है.


नागपुर में क्या है कोरोना की स्थिती


आपको बता दें की नागपुर में कोरोना वायरस के मामले बेतहाशा बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान यहां 6 हज़ार 489 नए केस दर्ज हुए हैं और 64 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो गई है. हालांकि पिछले 24 घंटों के दौरान नागपुर में 2 हज़ार 175 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.


इन नए आंकड़ों के साथ अब नागपुर में कोरोना के कुल मामले 2 लाख 66 हज़ार 224 तक पहुंच गए हैं.
जबकि 49 हज़ार 347 लोग अभी भी संक्रमण का इलाज करा रहे हैं और 2 लाख 11 हज़ार 236 मरीज़ पूरी तरह ठीक हो गए हैं. मौत का आंकड़ा 5 हज़ार 641 हो गया है.


महाराष्ट्र: कल और परसों लॉकडाउन, डिटेल में जानें- क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद?