महाराष्ट्र: राज्य के शर्डी साईं बाबा मंदिर ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं से "तंग" कपड़े ना पहने की अपील की है. ट्रस्ट ने मंदिर में बोर्ड लगाकर श्रद्धालुओं से कहा कि वो सभ्य कपड़े पहन कर ही दर्शन के लिए आये. जिस पर अब विवाद शुरू हो गया है.

ट्रस्ट 10 दिन के अंदर बोर्ड को हटाये नहीं तो मैं जाकर हटाऊंगी- सामाजिक कार्यकर्ता तृप्ति देसाई 

ट्रस्ट का कहना है कि मंदिर में दर्शन के लिए आ रहे श्रद्धालुओं केवल सभ्य तरीके के कपड़े पहन कर दर्शन करें. जिसके बाद अब इस मामले पर विवाद शुरू हो गया है. कपड़ो के बारे में ट्रस्ट की तरफ से सख्ती करना मौलिक अधिकारों का हनन है ऐसा कुछ संगठनों का कहना है. वहीं, पुणे की सामाजिक कार्यकर्ता तृप्ति देसाई ने कपड़ों के बारे में लिए गये शिर्डी संस्थान के निर्णय का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि अगर आने वाले सात दिनों में शिर्डी संस्थान ने विवादित बोर्ड को मंदिर से नहीं हटाया तो 10 दिसंबर को वो खुद शिर्डी जाकर उस बोर्ड हटायेंगी.

देश-विदेशों से श्रद्धालु साईं बाबा के दर्शन के लिए आते हैं

आपको बता दें शिर्डी साईंबाबा में ना केवल महाराष्ट्र से श्रद्धालु पहुंचते है बल्कि देश और विदेशों से लोग बाबा के दर्शन करने के लिए पहुंचते है. ट्रस्ट का कहना है कि महिलाएं मंदिर में छोटे कपड़े पहन कर आती हैं जिसकी लगातार उन्हें शिकायतें मिली हैं. जिसके बाद उन्होंने श्रद्धालुओं से ये अपील की है.

यह भी पढ़ें

बॉलीवुड ड्रग्स केस की जांच कर रहे NCB के दो अधिकारी हुए सस्पेंड, संदेहास्पद भूमिका के चलते की गई कार्रवाई

Exclusive: AIIMS के डायरेक्टर गुलेरिया बोले- इस महीने के अंत में या नए साल के शुरू में वैक्सीन को अप्रूवल मिल जाएगा