महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस के 6 हजार 727 नए मामले आए और 101 मौतें हुईं. इसमें राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 60,43,548 हो गए और मृतक संख्या बढ़कर 1 लाख 21 हजार 573 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.


विभाग ने बताया कि दिन में कुल 10,812 मरीजों को छुट्टी दे दी गई, जिससे महाराष्ट्र में ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 58,00,925 हो गई, जिससे राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,17,874 रह गई है.


विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र में मरीजों के ठीक होने की दर अब 95.99 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 2.01 प्रतिशत है. वर्तमान में, 6,15,839 लोग गृह पृथकवास में हैं और 4,245 अन्य लोग संस्थागत पृथकवास में हैं. पूर्वी महाराष्ट्र के वर्धा जिले में आज कोविड-19 का एक भी मामला सामने नहीं आया. विभाग ने कहा कि मुंबई में 611 नए मामले आए और 18 मौतें हुईं, जिससे संक्रमण की कुल संख्या 7,20,960 और मृतक संख्या 15,414 हो गई.


देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. आज पिछले 24 घंटों के दौरान शहर में कोरोना के 59 नए मामलों की पुष्टि हुई है और दो मरीज़ों की मौत हुई है. मौत और संक्रमण का ये आंकड़ा इस साल आए दैनिक आंकड़ों में सबसे कम है. दिल्ली में आज पॉजिटिविटी रेट और कम होकर 0.10 फीसदी पर पहुंच गई.


वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में 72 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर ठीक होने में कामयाब रहे, जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों की कुल तादाद अब 14,07,473 हो गई है. जबकि नए मामलों के साथ कोरोना के कुल मामले अब 14,33,993 हो गए हैं और मौतों की संख्या 24,967 तक जा पहुंची है. अब यहां 1,553 एक्टव केस हैं, यानी इतने लोग कोरोना से संक्रमित हैं.