कोरोना संक्रमण की डरावनी रफ्तार के बीच महाराष्ट्र में आज रात 8 बजे से अगले 15 दिनों के लिए 'कोरोना कर्फ्यू' लागू हो गया. इसका नाम ‘ब्रेक द चेन’ दिया गया है, जिसका मकसद राज्य में बेकाबू कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम करना है. राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार की रात को इसका ऐलान करते हुए कहा कि कोरोना कर्फ्यू राज्य में 14 अप्रैल की रात 8 बजे से लागू होगा 1 मई की सुबह 7 बजे तक लागू रहेगा.


इसके साथ ही, मुख्यमंत्री की तरफ से राज्य की जनता से यह अपील की है कि बेहद जरूरी होने की स्थिति में ही वे घर से निकलें अन्यथा अपने-अपने घरों में सुरक्षित रहे. इसके साथ ही, गैर-जरूरी सेवाओं में लगे प्रतिष्ठानों और दफ्तरों पर रोक के साथ सार्वजनिक, सांस्कृतिक और धार्मिक सभाओं पर पाबंदी का भी ऐलान किया. आइये आपको बताते हैं कोरोना कर्फ्यू के दौरान महाराष्ट्र में किन चीजों को बंद रखने को कहा गया है और क्या सब खुला रहेगा.   


 


क्या-क्या खुला रहेगा?


1-महाराष्ट्र में लोकल और बसें बंद नहीं होंगी


2-बैंकों में काम-काज पूर्ववत जारी रहेगा


3-ट्रांसपोर्ट पर किसी तरह की कोई रोक नहीं होगी


4-ई-कॉमर्स सेवा और पेट्रोल पंप खुले रहेंगे


5-रेस्टोरेंट से सिर्फ खाना मंगाया जा सकेगा


6-मीडियाकर्मियों के लिए इजाजत होगी


7-शिव भोजन थाली मुफ्त में देंगे


 


क्या कुछ बंद रहेगा?


1-पूजा स्थल, स्कूल और कॉलेज, निजी कोचिंग क्लासेज बंद


2- नाई की दुकान, स्पा, सैलून और ब्यूटी पार्लर बंद


3-रेस्टोरेंट में बैठकर खाना नहीं खा पाएंगे


4-गैर-जरूरी सेवाओं वाले दफ्तरों को बंद करना होगा


5-बिना काम के आवाजाही नहीं कर पाएंगे


6-सभी सार्वजनिक स्थल, प्रतिष्ठान और गतिविधियां बंद रहेंगी


7-धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृति सभा पर प्रतिबंध


किसे कितनी मिलेगी आर्थिक मदद


 


जानें महाराष्ट्र में किसे मिलेगी क्या मदद?


1-रजिस्टर्ड फेरीवालों को एक बार 1500 रुपये की मदद दी जाएगी


2-रिएल एस्टेट मजदूरों को भी 1500 रुपये की मदद दी जाएगी


3-7 करोड़ लोगों को एक महीने तक 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल मुफ्त दिया जाएगा


4-अगले एक महीने 2 लाख शिव भोजन थाली मुफ्त दी जाएगी, पहले 10 रुपए में ये थाली मिलती थी


5-निराधार योजना वाले 35 लाख लाभार्थियों को 1000 रुपए पेंशन पहले दे देंगे.


6-पंजीकृत फेरीवालों को एक बार 1500 रुपए की राशि उद्धव सरकार देगी


7-पंजीकृत रिक्शेवालों को भी एक बार 1500 रुपए की मदद दी जाएगी


8-पूरे महाराष्ट्र में जिलाधियारियों को 3000 करोड़ रुपये का फंड दिया गया है


ये भी पढ़ें: कर्फ्यू के ऐलान के बाद मुंबई के स्टेशनों पर बढ़ी भीड़, रेलवे ने कहा- घबराएं नहीं ट्रेन बंद नहीं होंगी