Congress Protest Maharashtra: पीएम मोदी ने संसद में कोरोना के चलते लॉकडाउन के दौरान हुए पलायन का जिम्मेदार कांग्रेस को बताया था. खासतौर पर पीएम ने महाराष्ट्र का जिक्र किया. जिसके बाद अब इसे लेकर कांग्रेस जमकर प्रदर्शन कर रही है. महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता पीएम मोदी से माफी की मांग कर रहे हैं. 

पीएम मोदी के बयान के विरोध में महाराष्ट्र कांग्रेस नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस के घर के बाहर प्रदर्शन किया. लेकिन इस दौरान फडणवीस समर्थक भी बड़ी संख्या में वहां पहुंच गए. हालात बिगड़ता देख भारी संख्या में पुलिसबल मौके पर पहुंचा और कई लोगों को वहां से दूर हटाया. इस दौरान झड़प की भी खबरें सामने आईं. आखिरकार कांग्रेस को अपना ये प्रदर्शन खत्म करना पड़ा. 

लगातार जारी रहेगा प्रदर्शन - नाना पटोले

प्रदर्शन खत्म होने के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि, पीएम मोदी ने महाराष्ट्र को लेकर जो कुछ भी कहा वो गलत है. बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस के घर के बाहर प्रदर्शन आज के लिए खत्म हो गया है. लेकिन हम लोग तब तक प्रदर्शन जारी रखेंगे जब तक कि पीएम मोदी अपने बयान पर माफी नहीं मांग लेते हैं. प्रदर्शन के दौरान हुए टकराव को लेकर पटोले ने कहा कि, बीजेपी इस प्रदर्शन को हिंसक बनाना चाहती है, लेकिन हम लोग ये नहीं होने देंगे. कांग्रेस गांधी जी की अहिंसक विचारधारा पर चलती है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शर्म की सारी हदें पार कर ली हैं. 

ये भी पढ़ें - UP Election 2022: Jhansi में Akhilesh Yadav पर Amit Shah का हमला, कहा- जब लूट का पैसा पकड़ा जाता है, तब सपा सुप्रीमो के पेट में दर्द होता है

क्यों हो रहा है प्रदर्शन?दरअसल संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कोरोना काल का जिक्र किया. जिसमें उन्होंने लॉकडाउन के बाद हुए पलायन की भी बात की. पीएम मोदी ने कहा कि, इन लोगों ने तमाम प्रवासी मजदूरों को शहर छोड़ने के लिए उकसाने का काम किया. महाराष्ट्र में कांग्रेस नेताओं की तरफ से लोगों को घर जाने के लिए टिकट बांटे गए. जबकि कोरोनाकाल में घर पर ही रहने की सलाह दी जा रही थी. यात्रा करने से कोरोना पूरे देशभर में फैल सकता था. पीएम मोदी के इस बयान के बाद खूब विवाद हुआ. विपक्ष ने आरोप लगाया कि, सरकार ने प्रवासी मजदूरों को मरने के लिए छोड़ दिया, ऐसे में हमने उनकी मदद करने की कोशिश की. 

ये भी पढ़ें - यूपी की रैली में Mamata Banerjee की पार्टी पर PM Modi का निशाना, कहा- गोवा में TMC नेता के बयानों पर गौर करे EC