Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच उद्धव सरकार के भविष्य को लेकर लगातार सस्पेंस बढ़ता जा रहा है. ऐसी खबर है कि आज उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की पेशकश कर सकते हैं. संजय राउत ने कहा कि विधानसभा को भंग किया जा सकता है. इस बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने दावा किया कि उद्धव ठाकरे कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. हालांकि, मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से सीएम उद्धव के कोरोना पॉजिटिव होने की अभी तक पुष्टि नहीं की है.
17 जून को उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे राज्यपाल से मिले थे. राज्यपाल का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था. अब उद्धव ठाकरे की रिपोर्ट भी पॉजिटिव बताई जा रही है. कमलनाथ नाथ ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए सीएम उद्धव के कोरोना पॉजिटिव होने की बात कही और उन्होंने आगे कहा कि वे अब एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार से मिलने जा रहे हैं.
इससे पहले, महाविकास अघाडी सरकार पर आए संकट को लेकर कांग्रेस नेता और राज्य में मंत्री बालासाहेब थोराट के घर आवास पर पार्टी नेताओं की बैठक हुई. उन्होंने बताया कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. इसमें सभी 44 विधायकों ने हिस्सा लिया.
जबकि, दूसरी तरफ कमलनाथ ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 44 में से पार्टी के 41 विधायकों ने बैठक में हिस्सा लिया जबकि 3 रास्ते में थे. बाजेपी की राजनीति की शुरुआत धन और बाहुबल से हुई है जो संविधान के खिलाफ है. उन्होंने आगे कहा कि मैने यह काफी देखा है... शिवसेना और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व मे एकता की जीत होगी. कमलनाथ ने आगे कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा भंग करने वाली बात मुझे नहीं बता है. इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि मैं शरद पवार से मिलने जा रहा हूं.
गौरतलब है कि शिवसेना नेता और राज्य में मंत्री एकनाथ शिंदे और बाकी पार्टी विधायकों के बगावती तेवर के बाद उद्धव सरकार कुर्सी में आ गई है. शिंद और अन्य बागी शिवसेना के विधायक बुधवार सुबह सूरत से गुवाहाटी पहुंचे. वहां पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनके पास 40 विधायकों का समर्थन है, जिनमें 33 शिवसेना और 7 निर्दलीय शामिल है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: आज शाम इस्तीफा दे सकते हैं सीएम उद्धव ठाकरे! शरद पवार से बैठक के बाद होगा फैसला