महाराष्ट्र निकाय चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिकाओं के चुनावों में महायुति बड़ी लीड लेती नजर आ रही है. शिवसेना दूसरे नंबर पर है. इसी बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता तरुण चुघ का बड़ा बयान सामने आया है.
बीजेपी नेता तरुण चुघ ने कहा कि आने वाले बंगाल, केरल, तमिलनाडु, असम और पांडिचेरी चुनाव में हर जगह जनता का आशीर्वाद बीजेपी को ही मिलेगा. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस देश में विदेशी टूलकिट की तरह काम करती है. उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान की धुन पर नाचने वाली पार्टी की हार हुई है.
'हार का ठीकरा फोड़ने की कांग्रेस की आदत'तरुण चुघ ने कहा कि हार का ठीकरा फोड़ने की कांग्रेस की आदत हो गयी है. आज बहुत बधाई का दिन है. 2014 से ही मोदी जी के नेतृत्व में NDA गठबंधन रोज नई ऊंचाई को छू रहा है. आज महाराष्ट्र की जनता ने विकसित भारत के संकल्प और उनकी नीति को आशीर्वाद दिया है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए तरुण चुघ ने कहा कि पाकिस्तान की सेना की ट्यून पर नागिन डांस करने वाली पार्टियों को अब जनता जवाब दे रही है.
उन्होंने आगे कहा कि 200 से ज्यादा सीटें होने के बावजूद और कांग्रेस को 4 लोग जनाजे में कंधा देने भी नहीं आए. कभी EVM तो कभी चुनाव आयोग तो कभी स्याही गलत है. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है राहुल आपकी नीतियां गलत है.
'इंडिया गठबंधन को पाकिस्तान से प्रेम, आपस में नहीं है'दिल्ली बीजेपी की पीसी में बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने भी विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस वोट चोरी का आरोप लगाती है उनके गठबंधन को किसने चोरी किया. इंडिया गठबंधन को पाकिस्तान से प्रेम है लेकिन आपस में नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि शिवसेना उस गठबंधन में है, जहां आतंकी की तारीफ होती है और जो मुस्लिम लीग के साथ रहता है. जाकिर नाईक को शांति का मसीहा कहने वालों के साथ आज शिवसेना खड़ी है.
ये भी पढ़ें
Air India Plane Crash: एयर इंडिया हादसा AI-171! दिवंगत पायलट के भतीजे से पूछताछ पर विवाद