Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में बहुप्रतीक्षित कैबिनेट विस्तार का खाका तैयार हो गया है. अगले हफ्ते एकनाथ शिंदे सरकार मंत्रिमंडल का विस्तार कर इसे अमली जामा पहनाएगी. इसमें शिंदे कैंप 8 नेता मंत्री बन सकते हैं.  

पिछली बार महाराष्ट्र में 9 अगस्त 2022 के दिन एकनाथ शिंदे की कैबिनेट का विस्तार हुआ था. 18 विधायकों को मंत्रिपद की शपथ दिलाई गई थी. इनमें 9 मंत्री बीजेपी और 9 मंत्री एकनाथ शिंदे गुट के हैं.  30 जून को एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. उनके साथ बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस को उपमुख्यमंत्री बनाया गया था. 

मंत्रिमंडल में किसे मिलेगी जगह?मंत्रिमंडल में बीजेपी कोटे से चंद्रकांत पाटिल, सुधीर मुनगंटीवार, गिरीश महाजन, राधाकृष्ण विखे पाटिल, सुरेश खाड़े, अतुल सावे, रवींद्र चह्वाण, मंगल लोढ़ा और विजय कुमार गावित को शामिल किया जाएगा. तो वहीं शिंदे गुट से उदय सामंत, संदीपन भुमरे, दादा भुसे, गुलाबराव पाटिल, शंभुराज देसाई , संजय राठौड़ , तानाजी सावंत, अब्दुल सत्तार और दीपक केसरकर को नया मंत्री बनाया जा सकता है. मंत्रिमंडल विस्तार 23 मई को होगा. 

बता दें कि एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे से अलग होकर बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना ली थी. इसके बाद से शिंदे और उद्धव गुट को नेता एक दूसरे पर निशाना साधते रहे हैं.  यह कैबिनेट विस्तार ऐसे समय हो रहा है जब हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि चूंकि उद्धव ठाकरे ने बहुमत साबित किए बगैर सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था, इसलिए उन्हें मुख्यमंत्री पद पर फिर से बहाल नहीं किया जा सकता. शुक्रवार (18 मई) को ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और शिंदे की मुलाकात हुई थी. 

यह भी पढ़ें

G-20 Meet: भारत के खिलाफ पाकिस्तान के साजिश वाले टूलकिट का पर्दाफाश, अतीक अहमद का भी है जिक्र