मुंबई: महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने दक्षिणपंथी हिंदू संगठन के तीन सदस्यों को आज गिरफ्तार किया और देशी बम सहित भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किए. पालघर जिले के नालासोपारा में कल रात वैभव राउत और शरद कालस्कर को गिरफ्तार किया गया. उनसे पूछताछ के बाद पुणे में सुधनवा गोंधालेकर को गिरफ्तार किया गया. एक अदालत ने आज तीनों को 18 अगस्त तक एटीएस की हिरासत में भेज दिया.

पढ़ें: कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद आज पहली बार राजस्थान दौरे पर राहुल, जयपुर में फूंकेंगे चुनावी बिगुल

गिरफ्तारी के बारे में विवरण देते हुए एटीएस प्रमुख अतुलचंद्र कुलकर्णी ने बताया कि आरोपियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोट सामग्री मिली है. उन्होंने कहा कि उनसे ऐसे मामलों के बारे में पूछताछ की जाएगी जिनमें दक्षिणपंथी अतिवादियों की भूमिका संदिग्ध है. उन्होंने कहा, ‘हम उनसे (तर्कवादी) नरेंद्र दाभोलकर, गोविंद पानसरे और पत्रकार गौरी लंकेश (हत्या) मामले सहित तमाम सुलझाए जा चुके और अनसुलझे मामलों में पूछताछ करेंगे.’

पढ़ें: NRC विवाद के बीच आज कोलकाता में रैली करेंगे अमित शाह, ममता की TMC की भी पूरे बंगाल में रैलियां

कुलकर्णी ने बताया कि राज्य में कुछ स्थानों पर गड़बड़ी फैलाने की योजना के बारे में सूचना मिलने के बाद एटीएस ने आरोपियों को पकड़ा. पूर्व में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि राउत नालासोपारा में कथित तौर पर हिंदू गौवंश रक्षा समिति का संचालन करता है. नालासोपारा पश्चिम में भंडार आली में राउत के घर और निकटवर्ती दुकान में छापे में 20 देशी बम, दो जिलेटिन छड़, 22 नॉन इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, 150 ग्राम विस्फोटक पाउडर, जहर की दो बोतल, बैटरी आदि सामान मिला है.

पढ़ें: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण आज, लेकिन भारत में नहीं दिखेगी ये खगोलीय घटना

जब्त सामग्री फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी भेजी गयी है. एटीएस दस्ता जांच कर रहा है कि क्या ये लोग इस महीने बकरीद के पहले कोई आतंकवादी हमला करने की साजिश रच रहे थे. एटीएस ने तीनों को आईपीसी की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश), विस्फोटक कानून के प्रावधानों के साथ गैर कानूनी गतिविधि (रोकथाम) कानून की धारा 16 (आतंकी कृत्य के लिए सजा), 18 (आतंकी कृत्य के लिए साजिश) और 20 (आतंकवादी गिरोह का सदस्य होना) के तहत गिरफ्तार किया है.