पुणे: महाराष्ट्र के पुणे में देर रात भयानक हादसा हुआ है. यहां ट्रक और कार की टक्कर में 9 छात्रों की मौत हो गई है. ये हादसा पुणे में कदम वावक वास्ति गांव के पास पुणे-सोलापुर हाइवे पर हुआ है. सभी छात्र पुणे के यावत गांव के रहने वाले थे और रायगढ़ घूमने गए थे.

कहा जा रहा है कि वापस लौटते वक्त ड्राइवर ने कार पर से निंत्रण खो दिया और कार डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गई. सभी नौ छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई.

मारे गए छात्रों के नाम अक्षय भारत वाईकर, विशाल सुभाष यादव, निखिल चंद्रकांत वाबळे, सोनू ऊर्फ नूर महमद अब्बास दाया, परवेज आशपाक अत्तार, शुभम रामदास भिसे, अक्षय चंद्रकांत घिगे, दत्ता गणेश यादव और जुबेर अजिज मुलांनी मयता हैं.

यह भी पढ़ें-

सोनभद्र जाने पर अड़ीं प्रियंका गांधी ने गेस्ट हाउस में गुजारी रात, ABP न्यूज से कहा- पीड़ितों से मिले बिना नहीं जाऊंगी

दिल्ली: मदर डेयरी की सभी दुकानों पर 40 रुपये किलो मिलेगा टमाटर, केंद्र सरकार ने किया फैसला कर्नाटक में सबसे लंबे बहुमत परीक्षण का रिकॉर्ड, बीरबल की खिचड़ी बना बहुमत प्रस्ताव

Special: पॉलिथिन की जगह देश को झोले की जरूरत, देखिए एक छोटी-सी आदत कैसे एक स्वस्थ समाज का निर्माण करेगी | घंटी बजाओ