बिजली का बिल नहीं भरने वाले महाराष्ट्र के करीब 75 लाख बिजली ग्राहकों का कनेक्शन काटने की धमकी सरकारी बिजली कंपनी महावितरण ने दी है. इन 75 लाख बिजली ग्राहकों में ज्यादातर किसान और आम लोग हैं. इतने बिजली कनेक्शन काटे गए तो करीब 4 करोड़ लोग प्रभावित होंगे. महावितरण बिजली कंपनी की इस धमकी के विरोध में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आज पुरे राज्य में कंपनी के कार्यालयों के बाहर बड़ा आंदोलन कर रही है.

सुबह 11 बजे से बिजली कंपनी के कार्यालयों को ताला लगाओ आंदोलन कर रही है. बीजेपी के राज्य के सभी बड़े नेता अपने अपने जिले में सड़क पर उतरकर इस आंदोलन में हिस्सा लें रहे है. मुंबई के तिलक नगर में अडानी इलेक्ट्रिसिटी के केंद्र के बाहर बीजेपी ने प्रदर्शन किया.

बीजेपी का कहना हैं कि कोरोना संकट और नौकरीयां चले जाने की वजह से ये लोग बिजली का बिल नहीं भर पाए हैं. कोरोना के शुरुआती दौर में महाराष्ट्र सरकार ने वादा किया था की वह बिजली बिल माफ कर देगी लेकिन अब सरकार अपने वादे से पलट गई हैं. बीजेपी की मांग है कि ठाकरे सरकार बिजली बिल का बोझ खुद उठाये.

'Vaccine Passport' क्या है? भविष्य में क्यों आपके पास इसका होना जरूरी है- जानिए सबकुछ

कोरोना वैक्सीन का साइड इफेक्ट 'ऊंट के मुंह में जीरा', टीका लेने वाले 44 लाख में महज़ 8500 को आई परेशानी