पुणे: महाराष्ट्र के पुणे जिले में बुधवार रात से 194 नए मामले आए. इसके बाद गुरुवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,426 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस ने छह और मरीजों की जान ले ली जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 181 पर पहुंच गया.

उन्होंने बताया कि 194 नए मामलों में से, 175 पुणे महानगरपालिका से आए हैं जहां अब 2,985 मामले हो गए हैं. अधिकारी ने बताया कि पुणे से सटे हुए पिंपरी-चिंचवाड से तीन मामले आए हैं, जहां अब कोविड-19 मामलों की संख्या 180 हो गई है.

बता दें कि कोरोना महामारी दुनियाभर में 45 लाख से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले चुकी है. 212 देशों में पिछले 24 घंटे में 95,519 नए कोरोना के मामले सामने आए और मरने वाले लोगों की संख्या में 5,305 का इजाफा हो गया.

वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनियाभर में अबतक 45 लाख से लोगों में से तीन लाख लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 17 लाख लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं. दुनिया के करीब 72 फीसदी कोरोना के मामले सिर्फ दस देशों से आए हैं. इन देशों में कोरोना पीड़ितों की संख्या करीब 32.53 लाख है.

ये भी पढ़ें-

उत्तराखंड: ब्रह्म मुहूर्त में खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट, कोरोना की वजह से सिर्फ गिने चुने लोग ही हुए शामिल

Coronavirus: दुनियाभर में तीन लाख से ज्यादा मौत, मरीजों की संख्या 45 लाख के पार